Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने अवैध कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापे के दौरान कई ब्रांडेड कपड़ों के नकली माल बरामद किए.
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने अवैध कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापे के दौरान कई ब्रांडेड कपड़ों के नकली माल बरामद किए. छापे के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कई कर्मचारी मौका देखकर फैक्ट्री से भाग निकले. पुलिस ने फैक्ट्री के गोदाम पर भी छापा मारा. जहां से पहले से रखे गए ब्रांडेड कपड़ों के सैकड़ों गट्ठर जब्त किए गए. छापे के दौरान पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से बंद कर दिया था और आवाजाही रोक दी थी. पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में नकली ब्रांडेड कपड़ों का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर रही एक अवैध फैक्ट्री और भंडारण इकाई का भंडाफोड़ किया. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई कैल्विन क्लेन, ज़ारा, टॉमी हिलफिगर, लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी और यूएसपीए सहित कई वैश्विक ब्रांडों के अधिकृत प्रतिनिधियों की शिकायत के बाद की गई.
तोडापुर क्षेत्र में चल रहा था कारखाना
इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिकायत की थी कि पश्चिमी दिल्ली में नकली कपड़ों का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जा रहा है. बाजार में नकली कपड़ों की बिक्री से कंपनी की साख पर असर पड़ रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत की गहन जांच, ट्रेडमार्क एवं कॉपीराइट दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पुलिस ने ट्रेड मार्क्स अधिनियम, 1999 की धारा 115(4) के तहत ट्रेड मार्क्स रजिस्ट्रार से राय प्राप्त की. जांच के आधार पर पुलिस ने 7 जनवरी को तोडापुर क्षेत्र में एक ऊपरी भूतल परिसर में छापा मारा, जिसके दौरान अवैध इकाई का भंडाफोड़ हुआ.
सेक्टर-3 रोहिणी का निवासी है सरगना
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राजीव नागपाल (50) के रूप में हुई है, जो सेक्टर-3 रोहिणी का निवासी है और इस गिरोह का संचालन कर रहा था. तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 1,919 नकली वस्त्र बरामद किए, जिनमें 1,050 नकली ज़ारा शर्ट, 650 नकली यूएसपीए शर्ट और 213 नकली लेवी स्ट्रॉस एंड कंपनी शर्ट शामिल हैं. इनके अलावा तीनों ब्रांडों की दो-दो शर्ट सहित छह सैंपल शर्ट भी बरामद किए गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंदरपुरी पुलिस स्टेशन में ट्रेड मार्क्स एक्ट, 1999 और कॉपीराइट एक्ट, 1957 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि नकली सामान की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः इंदौर के बाद अब ग्रेटर नोएडा में जल प्रदूषण का कहरः डेल्टा-1 सेक्टर में दूषित जल से दर्जनों बीमार
