Home Latest News & Updates गैंगस्टर विनय त्यागी की मौत, कोर्ट ले जाते समय बदमाशों ने मारी थी गोली, परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप

गैंगस्टर विनय त्यागी की मौत, कोर्ट ले जाते समय बदमाशों ने मारी थी गोली, परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप

by Neha Singh
0 comment
Vinay tyagi

Vinay Tyagi Death: गैंगस्टर विनय त्यागी की शनिवार को ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बुधवार को त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में ले जाते समय दो बदमाशों ने उस पर गोली चलाई थी.

28 December, 2025

Vinay Tyagi Death: गैंगस्टर विनय त्यागी की शनिवार को ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई. तीन दिन पहले पुलिस द्वारा कोर्ट ले जाते समय बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. विनय त्यागी के परिवार ने पुलिस पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया और मौत की सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) जांच की मांग की. पुलिस ने बताया कि बुधवार को त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया जा रहा था, तभी दो बाइक सवारों ने कथित तौर पर लक्सर फ्लाईओवर के पास पुलिस की गाड़ी पर गोली चला दी, जिसमें त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया.

हमलावर गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, कुख्यात सुनील राठी गैंग के सदस्य त्यागी को तीन गोलियां लगी थीं और उन्हें गंभीर हालत में AIIMS-ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे जुर्म कबूल करवाया, जिसके अनुसार उन्होंने निजी दुश्मनी के चलते त्यागी की हत्या की थी. हरिद्वार के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने हमलावरों की पहचान सनी यादव और अजय के रूप में की और कहा कि त्यागी की मौत के बाद दोनों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच के मुताबिक, लक्सर में विनय त्यागी को कथित तौर पर गोली मारने वाले दो अपराधियों में से एक, सनी यादव, पहले उनके लिए काम करता था.

पुलिस पर मिलिभगत का आरोप

त्यागी की बहन सीमा त्यागी ने आरोप लगाया कि उनकी मौत सच को दबाने के लिए इलाज में जानबूझकर की गई लापरवाही के कारण हुई. सीमा ने कहा कि उनकी भाभी की जान को भी खतरा है और मांग की कि उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए और पूरे मामले की CBI जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि त्यागी ने अस्पताल में रहते हुए एक साजिश की आशंका जताई थी और इस मामले में पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया था. उन्होंने देहरादून के एक डॉक्टर और एक जाने-माने ठेकेदार का नाम लिया और उन पर करोड़ों की संपत्ति हड़पने की साजिश रचने का आरोप लगाया. सीमा ने पत्रकारों से कहा, “पहले इन दोनों ने विनय को झूठे आरोपों में जेल भेजा. उसके बाद, उन्होंने विनय की पत्नी को दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसे तभी छोड़ा जब उन्होंने करोड़ों रुपये की जमीन का मालिकाना हक अपने नाम ट्रांसफर कर लिया.”

आपराधिक गतिविधियों से बनाया पैसा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खैखेड़ी गांव के रहने वाले विनय त्यागी का लंबा आपराधिक इतिहास था. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में उसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, डकैती, चोरी और धोखाधड़ी सहित 57 गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप था. उसकी पत्नी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी ब्लॉक की दो बार प्रमुख रह चुकी हैं और एक बार राज्य के देवबंद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुकी हैं. मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि त्यागी ने आपराधिक गतिविधियों से बहुत ज़्यादा दौलत जमा की थी और दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और दूसरी जगहों पर करोड़ों की बेनामी संपत्तियों के मालिक था.

यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने की RSS-BJP की तारीफ, PM की पुरानी तस्वीर शेयर कर कांग्रेस पर कसा तंज?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?