Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने RSS-BJP की संगठनात्मक शक्ति की तारीफ की. उनके पोस्ट के बाद भाजपा ने उन पर निशाना साधा है.
28 December, 2025
Digvijay Singh: कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने RSS-BJP की तारीफ कर अपनी पार्टी में हलचल पैदा कर दी. CWC मीटिंग से पहले दिग्विजय सिंह ने शनिवार को RSS-BJP की संगठनात्मक शक्ति की तारीफ की. उन्होंने नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि कैसे एक जमीनी स्तर का कार्यकर्ता अपने नेताओं के पैरों में बैठकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन गया. BJP ने सिंह के बयान को तुरंत लपक लिया और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी तारीफ राहुल गांधी की लीडरशिप के खिलाफ “खुला विरोध” है.
पीएम की पुरानी तस्वीर शेयर की
सिंह ने X पर एक पोस्ट में कहा “Quora साइट पर मुझे यह चित्र मिला. यह बहुत प्रभावशाली है. RSS के ज़मीनी ‘स्वयंसेवक’ और जनसंघ @BJP4India के कार्यकर्ता किस तरह नेताओं के पैरों में जमीन पर बैठे और राज्य के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री बन गए. यही संगठन की ताकत है. जय सिया राम.” CWC की बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में जब मीडिया ने उनके बयान पर सवाल पूछे तो उन्होंने कहा “असल में, मैंने पार्टी संगठन की तारीफ की थी. आप लोगों ने बातों को गलत समझा है. मैं BJP और RSS का कट्टर विरोधी हूं. मैं RSS और प्रधानमंत्री की नीतियों का हमेशा विरोधी रहा हूं और रहूंगा.”

खड़गे ने सिंह को रोका
सिंह का बयान कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम मीटिंग से ठीक पहले आया. सूत्रों ने बताया कि सिंह ने कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का मुद्दा भी उठाया और ज़ोर देकर कहा कि सत्ताधारी BJP से लड़ने और उसे सत्ता से हटाने के लिए यह बहुत जरूरी है. सूत्रों ने बताया कि जब सिंह संगठन को मजबूत करने पर ज़ोर देने का अपना मुद्दा उठाते रहे, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी उन्हें रुकने के लिए कहा, क्योंकि वह मीटिंग में दूसरे नेताओं को भी सुनना चाहते थे और उनके सुझाव और विचार लेना चाहते थे. हालांकि, बाद में सिंह अपने बयान से पलट गए और कहा कि उन्होंने सिर्फ़ संगठन और उसकी ताकत की तारीफ की, न कि BJP या RSS की, क्योंकि वह इन दोनों के कट्टर विरोधी हैं.
भाजपा का हमला
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया, “ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे नरेंद्र मोदी ‘गुदड़ी के लाल’ हैं और उनके नेता ‘जवाहर के लाल’ हैं. चूंकि हमारे नरेंद्र मोदी नीचे से ऊपर तक पहुंचे हैं, इसलिए वह पार्टी को भी नीचे से ऊपर ले जा रहे हैं.” बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने X पर कहा, “दिग्विजय सिंह खुलेआम राहुल गांधी का विरोध कर रहे हैं. वह यह साफ कर रहे हैं कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन खत्म हो गया है. कांग्रेस बनाम कांग्रेस सबके सामने है.”
यह भी पढ़ें- ट्रंप-जेलेंस्की की मीटिंग से पहले ही पुतिन ने किया धमाका, मिसाइल और ड्रोन हमलों से दहला यूक्रेन
