Bihar Election: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव NDA के ‘विकास’ और INDIA Bloc के ‘विनाश’ के बीच होगा.
Bihar Election: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव NDA के ‘विकास’ और INDIA Bloc के ‘विनाश’ के बीच होगा. औरंगाबाद जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर एक परजीवी पार्टी होने का आरोप लगाया. कहा कि कांग्रेस अपने कनिष्ठ गठबंधन सहयोगियों को खत्म कर देती है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली पार्टी ‘रंगदारी’ (जबरन वसूली), ‘जंगल राज’ (अराजकता) और ‘दादागिरी’ (धमकी) पर अड़ी है. युवाओं को रोजगार देने और पलायन रोकने के राजद नेता तेजस्वी यादव के वादे का मज़ाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि राजद के ऐसे वादे उन्हें ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले में पार्टी की कथित संलिप्तता की याद दिलाते हैं. बिहार के हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने के राजद के चुनावी वादे की आलोचना करते हुए नड्डा ने जानना चाहा कि वेतन देने के लिए धन कहां से आएगा.
बिहार को ‘जंगलराज’ से कराया मुक्त
नड्डा ने गैंगस्टर से नेता बने दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को आगामी चुनावों में टिकट देने के लिए राजद की आलोचना की. कहा कि इससे पता चलता है कि पार्टी बिहार के लिए कितनी चिंतित है. उन्होंने कहा कि राजद ने शहाबुद्दीन के बेटे को मैदान में उतारा है. अगर वह ऐसे उम्मीदवार उतारती है तो बिहार के लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकती है? लालू की राजद का मतलब रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी है. राजद ने शहाब को सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. नड्डा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्त कराया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लड़ाई ‘विकास’ और ‘विनाश’ के बीच है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग जंगलराज को कभी नहीं भूल सकते. लालू प्रसाद के कार्यकाल में बिहार के लोग दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर थे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लोग विकास देख रहे हैं. राज्य लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है.
तेजस्वी कर रहे मतदाताओं को गुमराहः प्रसाद
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने हाल के वर्षों में राज्य के लिए बहुत कुछ किया है. केंद्र द्वारा बिहार के लिए रेल बजट में लगभग 10 गुना वृद्धि की गई है. इसके अलावा केंद्र द्वारा हाल ही में शुरू की गई कुल 44 वंदे भारत ट्रेनों में से 26 केवल बिहार के लिए है. उधर, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को अव्यावहारिक बताते हुए उन पर और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. भाजपा नेता ने पत्रकारों से बात करते हुए पूछा कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने 2.6 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, जिसके लिए अनुमानित 12 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. बिहार का कुल बजट लगभग 3 लाख करोड़ रुपये है. वे नौकरियां कहां से देंगे? उन्होंने दावा किया कि बिहार के लोग ऐसी पार्टी पर भरोसा नहीं करेंगे जिसका ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचार और कुशासन से दागदार है.
ये भी पढ़ेंः अशोक गहलोत ने किया ऐलान: तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा महागठबंधन, सहनी होंगे डिप्टी CM
