Jharkhand News: झारखंड में भाजपा ने हेमंत सोरेन पर जोरदार हमला बोला है. भाजपा ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पा रही है.
Jharkhand News: झारखंड में भाजपा ने हेमंत सोरेन पर जोरदार हमला बोला है. भाजपा ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के एक दिन बाद ‘आरोप पत्र’ जारी किया. भाजपा के राज्य प्रमुख और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि इंडिया ब्लॉक सरकार ने लोगों को सात गारंटी दी थी, लेकिन अभी तक एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है. मरांडी ने आरोप लगाया कि सरकार ने 1932 के भूमि अभिलेखों पर आधारित अधिवास नीति का वादा किया था और क्षेत्रीय भाषाओं व संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प लिया था. यह अधिवास नीति के नाम पर लोगों को धोखा दे रही है. राज्य में पिछले छह वर्षों से आदिवासी संस्कृति, धार्मिक स्थलों और परंपराओं पर लगातार हमला हो रहा है.
‘मैया सम्मान योजना’ का पता नहीं
उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 लाख नौकरियां देने की गारंटी दी थी, लेकिन वह कुछ हजार नौकरियां देकर अपनी पीठ थपथपा रही है. मरांडी ने दावा किया कि सरकार ने 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने, मासिक राशन को 5 किलोग्राम से बढ़ाकर 7 किलोग्राम प्रति व्यक्ति करने और किसानों से 3,200 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने की गारंटी दी थी. ये गारंटी अधूरी रही. विपक्ष के नेता ने दावा किया कि हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मैया सम्मान योजना’ भी विफल रही है. सरकार ने 18 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को मैया सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपये का लाभ देने का वादा किया था. यह गारंटी भी एक दिखावा साबित हुई. 2024 में विधानसभा चुनाव के समय इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 55.10 लाख थी, जो अब घटकर लगभग 30 लाख रह गई है. दिलचस्प बात यह है कि पोर्टल कोई नया पंजीकरण स्वीकार नहीं कर रहा है.
सूबे में बड़े पैमाने पर लूट
मरांडी ने कहा कि सभी ब्लॉकों में डिग्री कॉलेज, हर जिले में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोलने और सभी जिलों में 500 एकड़ के औद्योगिक पार्क विकसित करने के वादे अधूरे रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य ने पिछले छह वर्षों में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन शासन के तहत शराब, परीक्षा, डीएमएफटी फंड, जनशक्ति आपूर्ति और निविदाओं से जुड़े घोटाले देखे. मरांडी ने आरोप लगाया कि पुलिस के संरक्षण में राज्य में रेत, पत्थर के चिप्स और कोयले की लूट बड़े पैमाने पर हो रही है. प्रगति करने के बजाय झारखंड पिछले छह वर्षों में पीछे चला गया. सरकार ने बांग्लादेश से घुसपैठ को संरक्षण दिया है. 1951 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में एसटी आबादी 36 प्रतिशत थी, हिंदू 87.9 प्रतिशत थे और मुस्लिम आबादी 8.9 प्रतिशत थी. 2011 तक एसटी आबादी घटकर 26 प्रतिशत हो गई, मुस्लिम 14.5 प्रतिशत हो गए और हिंदू 81.7 प्रतिशत रह गए. सोरेन ने पिछले साल 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल करके लगातार दूसरी बार सत्ता में आया था.
ये भी पढ़ेंः नागपुर में बोले मोहन भागवत- विवादों से दूर रहना भारत की परंपरा, सद्भाव ही पहचान, भाईचारे पर जोर
