Home Latest News & Updates नवीन पटनायक ने BJP पर बोला हमला! कहा- वोट चोरी के बाद उम्मीदवार चोरी में लगी हुई

नवीन पटनायक ने BJP पर बोला हमला! कहा- वोट चोरी के बाद उम्मीदवार चोरी में लगी हुई

by Sachin Kumar
0 comment

Odisha News : ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभी तक वोट चोरी करके सरकार बनाई जाती थी लेकिन अब उम्मीदवार भी चोरी किए जा रहे हैं.

Odisha News : बीजू जनता दल (BJD) के अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधा हमला बोला है. पटनायक ने सोमवार को BJP पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि वह ओडिशा के नुआपाड़ा उपचुनाव के सिलसिले में उम्मीदवार चोरी करने में शामिल है. वहीं, बीमारी से उभरने के बाद BJD अध्यक्ष ने पहली बार जनसभा को संबोधित किया और कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि BJD के साथ विश्वासघात हुआ है, जिन लोगों ने वोट चोरी करके राज्य में सरकार बनाई थी उन्होंने उम्मीदवारों की भी चोरी करना शुरू कर दिया है. मुझे इस बात का पता है कि विश्वासघात से आप लोग काफी आक्रोशित हैं.

इसलिए भी है उनका बयान महत्वपूर्ण

BJD अध्यक्ष का यह बयान दिवंगत विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे जय ठोलकिया को टारगेट करके दिया गया है. उन्हें पार्टी ने टिकट दिया था, लेकिन उपचुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए और अब वहां से चुनाव लड़ रहे हैं. 8 सितंबर को राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद यह जरूरी हो गया था कि उपचुनाव कराए जाएं. इस सीट पर 11 नवंबर को मतदान किया जाना था. अब नवीन पटनायक ने उम्मीदवार चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ बीजेडी के चुनाव चिह्न शंख का बटन दबाने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि BJD ज्यादातर केंद्र की मोदी सरकार को बिना शर्त समर्थन देती रही है और इसके लिए उन्हें अकसर आलोचना का भी सामना करना पड़ता है. इसमें मुख्य रूप से BJP उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव का राज्यसभा और संसद में प्रमुख बिलों का समर्थन शामिल है.

सरकारी योजनाएं राज्य में पड़ी ठप

नवीन पटनायक ने अपने 10 मिनट के संबोधन में ओडिशा की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और उस गेम चेंजर की जगह नाम बदलने वाला प्रशासन बताया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि बीते 16 महीनों में सरकार ने प्रचार में ध्यान केंद्रित किया है, विकास के लिए कुछ नहीं किया. वे लोग प्रचार में ही हीरो हैं लेकिन विकास के कार्यों में जीरो हैं. इसके अलावा राज्य भर में विकास की योजनाओं पूरी तरह ठप पड़ी है.

बीजेडी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने नुआपड़ा में तेजी से विकास किया और बीजू एक्सप्रेसवे से लेकर 10 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई कवरेज का विस्तार किया. लेकिन अब बीजेपी ने सारी प्रगति को रोक दिया है बस प्रचार करने में ध्यान लगा रही है. साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं और मिशन शक्ति के तहत मिलने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता भी बंद कर दी है. इसके अलावा बीजेपी द्वारा चुनावी अभियान में वादा किया था कि सरकार आने के बाद बुजुर्गों के खातों में 3500 रुपये दिए जाएंगे, उसको लेकर भी अभी कोई एक्शन नहीं किया लिया गया है.

यह भी पढ़ें- सहरसा रैली में प्रियंका गांधी का हमलाः कहा- रोजगार के लिए बिहार के युवा कर रहे पलायन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?