Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को दावा किया कि अगर बिहार में NDA सत्ता में लौटती है तो भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी.
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को दावा किया कि अगर बिहार में NDA सत्ता में लौटती है तो भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी, बल्कि भगवा पार्टी के किसी ‘चेले’ को यह पद दे देगी. हाजीपुर मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के राजा पाकर में अपनी पहली बिहार चुनाव रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने नीतीश कुमार पर जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे समाजवादियों की विरासत को धोखा देने और “महिला विरोधी” भाजपा से हाथ मिलाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार भाजपा की गोद में बैठे हैं, जो मनु स्मृति में विश्वास करती है. उन्होंने जेपी, लोहिया और ठाकुर को छोड़ दिया है. वह दलितों, ओबीसी और ईबीसी के हितों की रक्षा नहीं कर सकते.
दलितों को डराया-धमकाया जा रहा
खड़गे ने भगवा पार्टी और जेडी(यू) के बीच दरार डालने की कोशिश करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को यह पता नहीं है कि चुनाव के बाद भाजपा उन्हें फिर से सीएम नहीं बनाएगी और इसके बजाय वह अपने किसी ‘चेले’ को यह पद दे देगी. खड़गे ने आरोप लगाया कि बिहार समेत पूरे देश में दलितों को डराया-धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश को दलितों की जरा भी चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है. इसलिए हम सभी को सतर्क रहने और अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करने की जरूरत है. खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राज्य में इस तरह सघन प्रचार करने का मज़ाक उड़ाया, मानो यह उनके बेटे की शादी हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास दुनिया घूमने का समय है, लेकिन अपने देश के हालात का जायजा लेने का नहीं, जहां वह सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आते हैं.
एनडीए सरकार 70,000 करोड़ के घोटालों में शामिल
कहा कि आप मोदी को नगर निगम चुनावों के दौरान भी शहर की सड़कों पर घूमते हुए देख सकते हैं. यहां तक कि बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान भी वह इतने व्यस्त रहते हैं, मानो उनके बेटे की शादी हो. प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी 13.5 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पिछले 12 साल से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन न तो देश का और न ही राज्य का विकास कर सके. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश ने नौ बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और 20 साल तक राज्य पर शासन किया, फिर भी वह न तो नौकरियां दे सके और न ही युवाओं का पलायन रोक सके. खड़गे ने आरोप लगाया कि बिहार की एनडीए सरकार 70,000 करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल है और दावा किया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट ने भी इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः सहरसा रैली में प्रियंका गांधी का हमलाः कहा- रोजगार के लिए बिहार के युवा कर रहे पलायन
