09 January 2024
9 जनवरी को मनाया जाता हैं प्रवासी भारतीय दिवस
प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय प्रवासियों को बधाई दी। पीएम ने कहा कि देश की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और वैश्विक संबंधों को मजबूत करने में प्रवासी भारतीयों का अहम योगदान है।
पीएम ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में कहा, प्रवासी भारतीय दिवस की शुभकामनाएं। यह दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों के योगदान और उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है। मोदी ने कहा, वो दुनिया भर में भारत की भावना को मूर्त रूप देते हैं, एकता और विविधता की भावना को बढ़ावा देते हैं।
आपको बता दें कि भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान के सम्मान में हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
