Home RegionalPunjab Farmers Protest: देशभर में कब ट्रेनें रोकेंगे किसान, परेशानी से बचने के लिए नोट करें डेट और टाइमिंग

Farmers Protest: देशभर में कब ट्रेनें रोकेंगे किसान, परेशानी से बचने के लिए नोट करें डेट और टाइमिंग

by Sachin Kumar
0 comment
Farmers Protest punjab stage Rail Roko protest country issue 12 demands

Farmers Protest : देश भर में किसानों ने रेल रोको प्रदर्शन का एलान कर दिया है और कहा जा रहा है कि यह काफी बड़े स्तर पर होगा. किसानों की तरफ से विरोध कई मुद्दों को लेकर किया जाएगा.

01 October, 2024

Farmers Protest : देश भर में किसान एक बार फिर ‘रेल रोको’ प्रदर्शन करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन किसानों (Farmers Protest) की तरफ से काफी बड़े स्तर पर किया जाएगा. वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने कहा कि BJP नेता के बेटे द्वारा किसानों की कथित तौर पर हत्या के विरोध में और अपनी 12 मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए 3 अक्टूबर को देश भर में रेल रोको विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है.

कई मांगों को लेकर किया जाएगा विरोध

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 3 अक्टूबर को हम पूरे देश में रेल रोको प्रदर्शन कर रहे हैं. आपको याद हो तो BJP के एक मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलकर मार डाला था, इसलिए रेल रोको प्रदर्शन न्याय, 12 सूत्री मांग, MSP को कानूनी गारंटी, किसानों की कर्ज माफी, फसल बीमा योजना, मजदूरों के लिए नरेगा और आदिवासियों को पांचवीं अनुसूची लागू करने के लिए होगा. रेल रोको विरोध-प्रदर्शन बुधवार से 12:20 बजे से दोपहर करीब 2:30 बजे तक होगा.

30 स्थानों पर होगा किसानों का घेराव

पंजाब के 13 जिलों में किसान लगभग 30 स्थानों पर ट्रेन को रोककर विरोध दर्ज करेंगे. प्रदर्शन को लेकर किसान नेता पंढेर ने कहा कि सरकार की तरफ से जमीन के नीचे पानी की बचत के लिए किसानों को बासमती की बुहाई के लिए प्रोत्साहित किया गया था और किसानों ने भी अपनी जमीन पर भारी मात्रा में बासमती की बुहाई की, लेकिन अब सरकार की तरफ से फसल के उचित दाम नहीं दिए जा रहे हैं. इससे अब किसान काफी ठगा महसूस कर रहा है ऐसे में सरकार को किसानों की ओर भी ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- जींद में दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुआ हमला, पुलिस ने किया मामला दर्ज

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00