Home Latest News & Updates कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने पंखे से लटककर दी जान, जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थी जीशान

कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने पंखे से लटककर दी जान, जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थी जीशान

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Student from Jammu Dies by Suicide While Preparing for NEET

रिश्तेदार बुरहान ने तुरंत उसी पेइंग गेस्ट में रहने वाली दूसरी छात्रा ममता को फोन किया और जीशान के बारे में पूछा. सालभर में खुदकुशी की ये 15वीं और इस माह की दूसरी घटना है.

Kota: राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने सुसाइड कर लिया. छात्रा जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थी. वह यहां रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. जम्मू-कश्मीर की 18 वर्षीय नीट की छात्रा ने कोटा के प्रताप चौराहा स्थित अपने पेइंग गेस्ट के कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि सालभर में खुदकुशी की ये 15वीं और इस माह की दूसरी घटना है.

हादसे से पहले रिश्तेदार से फोन पर की थी बात

महावीर नगर थाने में तैनात क्षेत्र निरीक्षक रमेश कविया ने बताया कि रविवार शाम आत्महत्या करने से पहले मृतका जीशान ने अपने एक रिश्तेदार से फोन पर बात की. जीशान ने रिश्तेदार को बताया कि वो खुदकुशी का कदम उठा सकती है. यह बात सुनते ही रिश्तेदार बुरहान ने तुरंत उसी पेइंग गेस्ट में रहने वाली अपनी परिचित ममता को फोन किया और जीशान के बारे में पूछा. रिश्तेदार के कहने पर ममता जब पहुंची तो जीशान का कमरा अंदर से बंद था.

एक माह पहले ही लौटी थी कोटा

घटनास्थल पर पहुंचकर सहेली ने मदद के लिए शोर मचाया. इसके बाद पास में काम कर रहे बढ़ई से ग्राइंडर लेकर दरवाजा काटा गया. अधिकारी ने बताया कि कमरे में जीशान पंखे से लटकी मिली. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि जीशान किसी भी संस्थान में दाखिला लिए बिना वह खुद ही पढ़ाई कर रही थी.पहले मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए शहर में एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था. जीशान एक महीने पहले ही कोटा लौटी थी.

तीन मई को मध्यप्रदेश के एक नीट छात्र ने भी की थी खुदकुशी

पुलिस ने कहा कि कमरे में एंटी-हैंगिंग डिवाइस नहीं था. मालूम हो कि जिला प्रशासन के आदेश पर किराए के कमरे में ‘एंटी-हैंगिंग डिवाइस’ लगाना जरूरी है. यह एक रॉड होती है जो छत में लगे हुक से लेकर पंखे की ऊपरी परत तक लगती है. इस रॉड के बीच में एक जोड़ होता है जिसके अंदर स्प्रिंग होती है. जैसे ही 20 किलोग्राम से ज्यादा वजन पंखे पर आता है तो पंखा नीचे लटक जाता है. हालांकि परीक्षा के दबाव में इसके पहले कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एमपी के एक नीट छात्र ने भी तीन मई को परीक्षा से एक दिन अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी.

ये भी पढ़ेंः IIT खड़गपुर के छात्रावास में फंदे से लटका मिला सिविल इंजीनियरिंग का छात्र, बिहार का रहने वाला था मृतक

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?