Simple foot Mehndi Design: आज आपके लिए पैरों की मेहंदी के सिंपल डिजाइन लेकर आए हैं. ये हिना पैटर्न आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे.
26 May, 2025
Simple foot Mehndi Design: शादी ब्याह और तीज-त्योहार पर लड़कियां खूब सजती संवरती हैं. इसके लिए वो जमकर शॉपिंग भी करती हैं. वहीं, खास मौकों पर महिलाएं अपने हाथ और पैरों पर मेहंदी लगवाना भी पसंद करती हैं. खासतौर से शादीशुदा लड़कियां हर फंक्शन पर मेहंदी लगवाती हैं. अगर आपको भी मेहंदी लगवाना पसंद है तो आज आपके लिए सिंपल हिना पैटर्न लेकर आए हैं. इस तरह के मेहंदी डिजाइन जब आप अपने पैरों पर लगवाएंगी तो आपकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी.

सिंपल मेहंदी
आप अपने हाथों के साथ साथ पैरों में भी इस तरह के सिंपल मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं. ऐसी मेहंदी लगवाकर आपके पैर और सुंदर दिखेंगे.

बारीक मेहंदी
अगर आपको बारीक मेहंदी पसंद आती है तब आप अपने पैरों में इस तरह का पैटर्न भी बनवा सकती हैं. सूखने के बाद ये मेहंदी और खूबसूरत लगेगी.

लेटेस्ट डिजाइन
अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें सिंपल चीजें ज्यादा पसंद आती हैं तो ये वाला मेहंदी डिजाइन आपके लिए ही है. अपनी शादी या सगाई के लिए भी इस तरह का पैटर्न लगवा सकती हैं.

जालीदार डिजाइन
मेहंदी के अलग अलग पैटर्न में से आप पैरों के लिए इस तरह का जालीदार डिजाइन भी चुन सकती हैं. ये डिजाइन ब्राइडल मेहंदी में काफी पॉपुलर है.
यह भी पढ़ें : साड़ी के साथ बनाएं Alia Bhatt जैसी हेयरस्टाइल, लगेंगी उनसे भी ज्यादा स्टाइलिश और हसीन

फ्लोरल डिजाइन
फ्लोरल डिजाइन मेहंदी पैटर्न भी काफी ट्रेंड में रहते हैं. आप इस तरह का डिजाइन भी अपने पैरों में बनवा सकती हैं. अच्छे फुटवियर के साथ आपके पैर और अच्छे दिखेंगे.

राउंड डिजाइन
अगर आपको पैरों में ज्यादा भरी भरी मेहंदी नहीं लगवानी तो आप इस तरह का सर्कल डिजाइन भी बनवा सकती हैं. ऐसी सिंपल मेहंदी काफी ट्रेंड में हैं.

बेल पैटर्न
मेहंदी के बेल पैटर्न सालों से फैशन में हैं और आगे भी रहेंगे. पहले तो लड़कियां इस तरह के डिजाइन हाथों में बनवाती थीं, अब पैरों में भी इनका ट्रेंड शुरू हो चुका है.

झरोखा डिजाइन
पैरों में सिंपल मेहंदी डिजाइन बहुत ही प्यारा लग रहा है. आप भी इस तरह का झरोखा मेहंदी डिजाइन बनवाकर अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं.

सर्कल डिजाइन
हाथों के साथ साथ पैरों के लिए भी सर्कल डिजाइन लड़कियों की पहली पसंद बन चुके हैं. आप भी इस तरह की मेहंदी जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ें : रॉयल लुक के लिए खरीदें वेलवेट साड़ी और सूट, बॉवीवुड एक्ट्रेसेस भी दिखा चुकी हैं अपना शाही रूप
