Home Lifestyle शादी और त्योहार पर लगाएं मेहंदी के ये सिंपल डिजाइन, पैरों की खूबसूरती पर आ जाएगा सबका दिल

शादी और त्योहार पर लगाएं मेहंदी के ये सिंपल डिजाइन, पैरों की खूबसूरती पर आ जाएगा सबका दिल

by Preeti Pal
0 comment
शादी और त्योहार पर लगाएं मेहंदी के ये सिंपल डिजाइन, पैरों की खूबसूरती पर आ जाएगा सबका दिल

Simple foot Mehndi Design: आज आपके लिए पैरों की मेहंदी के सिंपल डिजाइन लेकर आए हैं. ये हिना पैटर्न आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे.

26 May, 2025

Simple foot Mehndi Design: शादी ब्याह और तीज-त्योहार पर लड़कियां खूब सजती संवरती हैं. इसके लिए वो जमकर शॉपिंग भी करती हैं. वहीं, खास मौकों पर महिलाएं अपने हाथ और पैरों पर मेहंदी लगवाना भी पसंद करती हैं. खासतौर से शादीशुदा लड़कियां हर फंक्शन पर मेहंदी लगवाती हैं. अगर आपको भी मेहंदी लगवाना पसंद है तो आज आपके लिए सिंपल हिना पैटर्न लेकर आए हैं. इस तरह के मेहंदी डिजाइन जब आप अपने पैरों पर लगवाएंगी तो आपकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी.

Simple mehndi design

सिंपल मेहंदी

आप अपने हाथों के साथ साथ पैरों में भी इस तरह के सिंपल मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं. ऐसी मेहंदी लगवाकर आपके पैर और सुंदर दिखेंगे.

Fine henna designs

बारीक मेहंदी

अगर आपको बारीक मेहंदी पसंद आती है तब आप अपने पैरों में इस तरह का पैटर्न भी बनवा सकती हैं. सूखने के बाद ये मेहंदी और खूबसूरत लगेगी.

Latest mehndi design

लेटेस्ट डिजाइन

अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें सिंपल चीजें ज्यादा पसंद आती हैं तो ये वाला मेहंदी डिजाइन आपके लिए ही है. अपनी शादी या सगाई के लिए भी इस तरह का पैटर्न लगवा सकती हैं.

Lattice mehndi design

जालीदार डिजाइन

मेहंदी के अलग अलग पैटर्न में से आप पैरों के लिए इस तरह का जालीदार डिजाइन भी चुन सकती हैं. ये डिजाइन ब्राइडल मेहंदी में काफी पॉपुलर है.

यह भी पढ़ें : साड़ी के साथ बनाएं Alia Bhatt जैसी हेयरस्टाइल, लगेंगी उनसे भी ज्यादा स्टाइलिश और हसीन

Floral mehndi design

फ्लोरल डिजाइन

फ्लोरल डिजाइन मेहंदी पैटर्न भी काफी ट्रेंड में रहते हैं. आप इस तरह का डिजाइन भी अपने पैरों में बनवा सकती हैं. अच्छे फुटवियर के साथ आपके पैर और अच्छे दिखेंगे.

Round mehndi design

राउंड डिजाइन

अगर आपको पैरों में ज्यादा भरी भरी मेहंदी नहीं लगवानी तो आप इस तरह का सर्कल डिजाइन भी बनवा सकती हैं. ऐसी सिंपल मेहंदी काफी ट्रेंड में हैं.

Bell pattern mehndi design

बेल पैटर्न

मेहंदी के बेल पैटर्न सालों से फैशन में हैं और आगे भी रहेंगे. पहले तो लड़कियां इस तरह के डिजाइन हाथों में बनवाती थीं, अब पैरों में भी इनका ट्रेंड शुरू हो चुका है.

Jharokha mehndi design

झरोखा डिजाइन

पैरों में सिंपल मेहंदी डिजाइन बहुत ही प्यारा लग रहा है. आप भी इस तरह का झरोखा मेहंदी डिजाइन बनवाकर अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं.

Circle mehndi design

सर्कल डिजाइन

हाथों के साथ साथ पैरों के लिए भी सर्कल डिजाइन लड़कियों की पहली पसंद बन चुके हैं. आप भी इस तरह की मेहंदी जरूर ट्राई करें.

यह भी पढ़ें : रॉयल लुक के लिए खरीदें वेलवेट साड़ी और सूट, बॉवीवुड एक्ट्रेसेस भी दिखा चुकी हैं अपना शाही रूप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?