Shweta Suman Nomination Cancelled– चुनाव आयोग ने मोहनिया सीट से राजद उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया है, इससे महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है.
22 October, 2025
Shweta Suman Nomination Cancelled- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है.कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द हो गया है. चुनाव आयोग ने श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया, जिसके बाद राजद चुनाव आयोग के ऊपर हमला कर रही है. श्वेता सुमन ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि उनका नामांकन जानबूझकर रद्द किया गया है और वे इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराएंगी.
क्यों रद्द हुआ श्वेता सुमन का नामांकन
बता दें चुनाव आयोग ने श्वेता सुमन को उत्तर प्रदेश की मूल निवासी मानते हुए उनका नामांकन रद्द कर दिया है. इससे पहले भाजपा ने राजद उम्मीदवार के नामांकन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया. बीजेपी का आरोप है कि पिछले विधानसभा चुनाव में श्वेता सुमन ने यूपी के चंदौली का निवासी बताते हुए नामांकन किया था, लेकिन इस बार उन्होंने आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए खुद को बिहार का मूल निवासी बताया है. चुनाव आयोग ने जांच कर गलत जानकारी देने के लिए श्वेता का नामांकन खारिज कर दिया.
श्वेता ने बीजेपी पर लगाया आरोप
चुनाव आयोग द्वारा नामांकन रद्द होने से नाराज श्वेता सुमन ने मीडिया से कहा – बीजेपी और उनके उम्मीवार को मुझ से, मेरी पार्टी और आरजेडी की सरकार से डरते हैं. वे चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर यह अन्याय कर रहे हैं. अगर उनकी सरकार आ गई तो वो बिहार का नाश कर देंगे. श्वेता ने अपने निवास प्रमाण पर कहा कि- मैं यहां 20 साल से रह रहीं हूं और वे कहते हैं कि मैं बिहार की मूल निवासी नहीं हूं और मेरा जाति प्रमाण-पत्र यूपी का है.

यह भी पढ़ें- नीतीश ने शुरू किया चुनाव प्रचार, लालू पर साधा निशाना; कहा- महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया
महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ीं
बता दें श्वेता सुमन से पहले महागठबंधन के एक और उम्मीदवार को नामांकन रद्द हो गया. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का सुपौली सीट से नामांकन रद्द कर दिया गया. इस तरह महागठबंधन के उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने से एनडीए उन सीटों पर मजबूत होती जा रही है.
मोहनियां में मजबूत हुई बीजेपी
मोहनिया विधानसभा सीट पर बीजेपी ने श्वेता सुमन के खिलाफ संगीता कुमारी को मैदान में उतारा था. हालांकि अब श्वेता का नामांकन रद्द होने के बाद बीजेपी वहां मजबूत हो गई है. बता दें पिछले चुनाव में संगीता कुमारी ने राजद की टिकट से मोहनिया सीट पर जीत हासिल की थी. 2024 में संगीता बीजेपी में शामिल हो गई और अब वे महागठबंधन को टक्कर दे रही हैं.
यह भी पढ़ें- 5,00,000 का बीमा और 30 हजार का वेतन, तेजस्वी ने जीविका दीदियों से कर दिया बड़ा वादा
