Thamma Box Office Collection: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म थाम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारी है.
22 October, 2025
Thamma Box Office Collection: बॉलीवुड के हिटमशीन आयुष्मान खुराना और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की नई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थम्मा’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त एंट्री की है. ओरनिंद डे पर गी फिल्म ने 25.11 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म न सिर्फ लोगों को डरा रही है बल्कि हंसा भी रही है. वैसे भी आयुष्मान और रश्मिका की फिल्म को लेकर पहले दिन से ही माहौल बना हुआ था. फैन्स की ये एक्साइटमेंट बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स में भी नज़र आ रही है.
धमाकेदार ओपनिंग
मेकर्स ने बुधवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- बॉक्स ऑफिस पर थम्मा जैसी धूम! खैर, ये फिल्म मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 5वीं कड़ी है. इससे पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी हिट फिल्मों ने ऑडियन्स को खूब एंटरटेन किया. बात करें ‘थम्मा’ की कहानी की तो, ये एक जर्नलिस्ट आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है. आलोक की लाइफ ताड़का (रश्मिका मंदाना) से मिलने के बाद पूरी तरह से बदल जाती है. ताड़का कोई आम लड़की नहीं है, बल्कि उसके बाद बहुत ही शक्तियां हैं.

कहानी में ट्विस्ट
‘थम्मा’ की कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब आलोक खुद एक बेताल में बदल जाता है. फिर उसका सामना यक्षसन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से होता है. यक्षसन एक शक्तिशाली बेताल जो सालों की कैद से मुक्त होकर दुनिया पर अपना कब्जा जमाना चाहता है. वहीं, इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में परेश रावल और गीता अग्रवाल ने आलोक यानी आयुष्मान खुराना के मम्मी-पापा का रोल किया है.
यह भी पढ़ेंःHarshvardhan Rane का स्टार पावर और Sonam Bajwa का ग्लैमर, 90s की मोहब्बत लौट आई है पर्दे पर!
यूनिवर्स का जादू
फिल्म का डायरेक्शन ‘मुंज्या’ के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने किया है. ‘थम्मा’ की कहानी को नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने मिलकर लिखी है. प्रोड्यूसर दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं. ‘थम्मा’ की सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म में डर और ड्रामा दोनों को बेहतरीन तरीके से पेश करते हैं. इसके अलावा फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका की केमिस्ट्री भी देखने लायक है.

आगे भी है मज़ा
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स अब और भी एंटरटेनिंग होने जा रहा है. अब इस यूनिवर्स में जल्द ही ‘शक्ति शालिनी’, ‘भेड़िया 2’, ‘चामुंडा’, ‘स्त्री 3’ और ‘महा मुंज्या’ जैसी फिल्में भी बनेंगी. फैन्स भी इन फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, बात करें ‘थम्मा’ की तो, जैसी इस फिल्म की ओपनिंग हुई है, उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये वीकेंड तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
यह भी पढ़ेंः Deepika Padukone और Ranveer Singh की लाडली पर बॉलीवुड ने लुटाया प्यार, सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी हईं फिदा
