UP News : अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी प्रदेश के सभी बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा.
UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी और राज्य से BJP का सफाया हो जाएगा. अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. उन्होंने कहा कि BJP की सरकार में केवल निर्दोषों को सताया जा रहा है. आज हमारे देश में किसान परेशान हैं और नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है.
जनता BJP को सत्ता से कर देगी बेदखल
अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में जनता खुद BJP को सत्ता से बेदखल कर देगी. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए विकास कार्यों से परिचित है. लेकिन BJP के शासन में प्रदेश हर स्तर पर पिछड़ता चला गया. आज यहां की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव के गोरखपुर पर बुलडोजर चलाने वाले बयान पर BJP भड़क गई. BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है.
BJP ने किया पलटवार
BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि बुलडोजर अपराधियों पर चला है, लेकिन अखिलेश जी के पेट में दर्द क्यों होता है ? बुलडोजर चलाने का सपना मुंगेरीलाल और शेखचिल्ली के सपने जैसा है. BJP प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव सपने में भी दुर्भावनापूर्ण, बदले की राजनीति की बात सोचते हैं. 2027 में जनता अखिलेश जी के सपनों पर बुलडोजर चलाएगी.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
