Home Latest News & Updates भगवान कृष्ण जयंती पर योगी की बड़ी घोषणाः 30,000 करोड़ से होगा बृज क्षेत्र का विकास, जुड़ेंगे तीर्थ स्थल

भगवान कृष्ण जयंती पर योगी की बड़ी घोषणाः 30,000 करोड़ से होगा बृज क्षेत्र का विकास, जुड़ेंगे तीर्थ स्थल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Chief Minister Yogi Adityanath

Brij Area Development: योगी ने कहा कि जब भी दुनिया को किसी संकट से उबरना पड़ा है, केवल भारत की आध्यात्मिक विरासत ने ही स्थायी शांति और सद्भाव का मार्ग प्रशस्त किया है.

Brij Area Development: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बृज क्षेत्र के विकास के लिए 30,000 करोड़ रुपए के कोष की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह योजना मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल जैसे तीर्थ स्थलों को जोड़ने की है.उन्होंने दावा किया कि ये क्षेत्र द्वापर युग से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार श्रद्धेय संतों की भावनाओं का सम्मान करने और बृज क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. हम उन कार्यों को संभव बना रहे हैं, जिन्हें कभी असंभव माना जाता था. आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी दुनिया को किसी संकट से उबरना पड़ा है, केवल भारत की आध्यात्मिक विरासत ने ही स्थायी शांति और सद्भाव का मार्ग प्रशस्त किया है. पुजारियों के अनुसार, यह भगवान कृष्ण की 5,252वीं जयंती है. इस दिन आदित्यनाथ ने मथुरा के डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में संतों को सम्मानित किया.

कृष्ण का अवतार निर्बलों की रक्षा के लिए

सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का इतिहास 5,000 वर्षों का है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देश-दुनिया से श्रद्धालु भक्तिभाव से यहां एकत्रित हुए हैं. श्री कृष्ण मथुरा की पावन मिट्टी और धूल में विराजमान हैं. ऐसी भक्ति दुनिया में कहीं और मिलना दुर्लभ है. उन्होंने कहा कि जब भी दुनिया को किसी संकट से उबरना पड़ा है, भारत की आध्यात्मिक विरासत ने ही स्थायी शांति और सद्भाव का मार्ग प्रशस्त किया है. आदित्यनाथ ने कहा कि कृष्ण का अवतार निर्बलों की रक्षा और दुष्टों को दंड देने के लिए हुआ था. उन्होंने महाभारत के युद्धक्षेत्र को धर्म-प्रवचन में बदल दिया था. उत्तर प्रदेश विधानसभा में हुई 24 घंटे की चर्चा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2047 तक उत्तर प्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए समाज और सरकार को मिलकर काम करना होगा.

बरसाना में रोपवे से बुजुर्गों को राहत

इस मौके पर उन्होंने 118 परियोजनाओं में से 80 का उद्घाटन किया, जिनकी लागत लगभग 273 करोड़ रुपए है. उन्होंने 373 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 38 परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसमें कहा गया है कि परियोजनाओं में परिक्रमा मार्गों का सौंदर्यीकरण, प्रवेश द्वार, कुंडों का जीर्णोद्धार, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं, संपर्क, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण शामिल हैं. आदित्यनाथ ने कहा कि 10 साल पहले राम मंदिर की कल्पना करना मुश्किल था, लेकिन आज यह हकीकत बन गया है. उन्होंने कहा कि काशी में जहां पहले 50 श्रद्धालु एक साथ दर्शन नहीं कर सकते थे. आज 50,000 श्रद्धालु इकट्ठा हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में 67 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई. इसी तरह डबल इंजन वाली सरकार यमुना की स्वच्छता और अविरलता के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है. बरसाना में रोपवे सुविधा बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत है.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi Speech: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी ने दी बधाई, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जवानों को सलाम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?