CM Yogi Adityanath On Bareilly Clash : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
CM Yogi Adityanath On Bareilly Clash : बरेली में हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया है. इस दौरान कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. माना जा रहा है कि इस हिंसा की प्लानिंग कुछ दिन पहले से ही चल रही थी. इस कड़ी में पुलिस ने कुल 5 FIR दर्ज की है और साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने 60 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. इस मामले को लेकर सीएम ने कहा कि कल बरेली में मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है.
क्या बोले सीएम योगी ?
बरेली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल बरेली में मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है. उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू. हालांकि, हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी. व्यवस्था को रोकने का ये कैसा तरीका है? 2017 से पहले यूपी में यही चलन था लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया. उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें: बरेली में बवालः जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरी भीड़, बैनर के साथ प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज
कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
इस हिंसा को लेकर बरेली डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि विकास की रफ्तार को रोकने के लिए बरेली में बड़ी साजिश की गई थी. सोची समझी साजिश के तहत बरेली में बवाल को अंजाम दिया गया. अब तक 10 FIR दर्ज की गई है और कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पर्दे के पीछे बैठे लोग कितने भी ताकतवर होंगे, खींचकर बाहर लाएंगे.
बरेली में भेजे गए 150 अधिकारी
बरेली जिले के लिए पीलीभीत जिले से दो थाना इंचार्ज, 6 इंस्पेक्टर समेत 150 अधिकारी और सिपाही रवाना हो गए हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अन्य जिलों से पुलिस बल की भी पैनी नजर बनी हुई है. हालांकि, अभी बरेली का माहौल शांत है.
यह भी पढ़ें: आज PM का ओडिशा दौरा, स्वास्थ्य-शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में करेंगे परियोजनाओं की शुरुआत
