Frock Suit Design for Dussehra: अगर आप भी दशहरा के त्योहार पर अपने स्टाइल को नया रूप देना चाहती हैं, तो ये फ्रॉक सूट डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट रहेंगे.
27 September, 2025
Frock Suit Design for Dussehra: दशहरा नज़दीक है और मार्केट से लेकर ऑनलाइन स्टोर्स तक, हर जगह खरीदारों की भीड़ लगी हुई है. इस साल लड़कियों के बीच फ्रॉक सूट डिज़ाइन सबसे बड़ा अट्रैक्शन बने हुए हैं. ये आउटफिट ट्रेडिशनल इंडियन फैशन और मॉडर्न ट्रेंड्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट है. इस तरह के कुर्ता सेट त्योहार का मजा दोगुना कर देंगे.

शॉर्ट फ्रॉक
शॉर्ट फ्रॉक और वाइड प्लाज़ो का कॉम्बिनेशन इस बार खूब पसंद किया जा रहा है. गोट्टा-पट्टी और मिरर वर्क डिटेलिंग वाले ये सूट त्योहार के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.

फ्लोर-लेंथ
अगर आप फेस्टिव सीजन में रॉयल और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो फिर फ्लोर-लेंथ फ्रॉक सूट भी ट्राई कर सकती हैं. सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक पर जरी वर्क आपको क्वीन स्टाइल वाली फील देगा.
यह भी पढ़ेंः करवा चौथ पर पहने Katrina Kaif जैसी सुंदर साड़ियां, आपके सामने चांद की खूबसूरती भी पड़ जाएंगी कम

लेयर्ड सूट
फ्रॉक यानी अनारकली में भी लेयर्स सूटों का ट्रेंड इस साल ज़बरदस्त चल रहा है. मल्टी-कलर लेयर्स या फिर पेस्टल शेट के साथ हैवी दुपट्टे का कॉम्बिनेशन पहनकर आप सबसे अलग और खूबसूरत लगेंगी.

ए लाइन
सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव लुक के लिए आप ए-लाइन फ्रॉक सूट भी पहन सकती हैं, फेस्टिव लुक के लिए ये भी एकदम बढ़िया ऑप्शन है. कॉटन या लिनन फैब्रिक में प्रिंटेड डिज़ाइन वाले ये ए लाइन कुर्ता सेट काफी कंफर्टेबल और स्टाइल होते हैं.

अनारकली स्टाइल
अनारकली पैटर्न दशहरे पर पहनने के लिए बेस्ट हैं. इस बार ट्रेंड में है डबल शेड कलर कॉम्बिनेशन और हैवी बॉर्डर वाले दुपट्टे है. ये सूट आपके लुक को फेस्टिव स्पेशल बना देंगे.

इंडो-वेस्टर्न
यंग लड़कियों के लिए इंडो-वेस्टर्न स्टाइल वाले फ्रॉक सूट एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. जैकेट स्टाइल फ्रॉक, बेल स्लीव्स और सीक्विन वर्क वाला आउटफिट किसी भी पार्टी और त्योहार के लिए परफेक्ट है.
यह भी पढ़ेंः इस बार करवा चौथ पर ट्राई करें लेटेस्ट Red Suit, खूबसूरत डिजाइन आपके ट्रेडिशनल लुक को देंगे स्टाइलिश मॉडर्न टच
