3 Cricketers Died In Pakistani Strike : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया है. यह कदम पाकिस्तान की ओर से हुई हालिया हमलों के बाद लिया गया है.
3 Cricketers Died In Pakistani Strike : पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान पर किए हवाई हमले में अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटरों की मौत हो गई. इसके चलते अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया है. यह कदम हमलों के विरोध में उठाया गया है.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने 3 खिलाड़ियों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत की ही पुष्टि की है और 7 को घायल बताया. जानकारी की माने तो 8 खिलाड़ी शराना इलाके में मैच खेल कर जीत का जश्न मनाने अर्गुन इलाके में आए थे, जब पाकिस्तानी सेना ने रिहाइशी इलाके में हवाई हमला कर दिया. इसके बाद पूरी इमारत मलबे में तबदील हो गई. अफगानिस्तान से आई तस्वीरें वहां के दर्दनाक मंजर को बयां कर रही है.
यह भी पढ़ें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ विजेता का एलान, अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना की हुई बल्ले-बल्ले
बीते 10 दिनों से जारी है PAK सेना का खौफ
यहां पर बता दें कि पाकिस्तानी सेना पिछले 10 दिनों से अफगानिस्तान पर हमला कर रही है. वह लगातार पाकिस्तान के कई रिहायशी इलाकों पर हमला कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, अकेले पक्तिका, कुनार, खोश्त, कंधार और हेमलैंड में पाकिस्तानी हमलों से 37 आम लोग मारे गए और 425 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पाकिस्तानी सेना कर रही है दावा
पाकिस्तानी सेना लगातार दावा कर रही है की वो अफगानिस्तान में हमले तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों और उसके प्रमुख नूर वली महसूद को निशाना बनाने के लिए कर रहा है, लेकिन 16 अक्तूबर 2025 को आई तस्वीर में साफ हुआ था कि टीटीपी का प्रमुख नूर वाली महसूद अफगानिस्तान में नहीं बल्कि पाकिस्तान के ही खैबर पख्तून ख्वाह की तिराह घाटी में डेरा जमाए हुए है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने व्यक्त किया शोक
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर बताया गया है कि ACB उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) की दुखद शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup: वर्ल्ड कप खेलने पर क्या बोले रोहित शर्मा, बच्चे से बात करते हुए वायरल हुआ वीडियो
