Glenn Maxwell: आंद्रे रसले और फाफ डु प्लेसिस ने भी आगामी आईपीएल ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है. इसी बीच खबर फैल रही है कि वह अब इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास ले सकते हैं.
Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि वह इस बार IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे. बताया जा रहे है कि मैक्सवेस की तरफ से यह बयान इस ओर इशारा कर रहा है कि उनका अब आईपीएल से मोहभंग हो गया है. वहीं, मैक्सवेल से पहले आंद्रे रसेल और फाफ डु प्लेसिस ने ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया. बता दें इस बार मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में शुरू होगी.
सोशल मीडिया पर किया एलान
ग्लेन मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर पर एक पोस्ट जारी करके बताया कि वह आईपीएल में हिस्सा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले को लेना मेरे लिए इतना आसान नहीं था. हालांकि, काफी सोच-विचारने के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है. उन्होंने लिखा कि IPL टूर्नामेंट में बिताए गए पल काफी यादगार रहेंगे और मैंने इस सीजन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया. साथ ही यह बहुत बड़ा फैसला है और मैं इसको कृतज्ञता के साथ ले रहा हूं, क्योंकि इस लीग ने मुझे बहुत कुछ दिया है.
यहां पर पढ़ें ग्लेन मैक्सवेल का पोस्ट
मैक्सवेल ने अपनी एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें उन्होंने आईपीएल को धन्यवाद देते हुए इस लीग ने मुझे बेहतर खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बेहतरीन इंसान भी बनाया है. उन्होंने कहा कि मैंने इस लीग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला है, शानदार टीमों का हिस्सा रहा हूं और भारतीय क्रिकेट फैंस की ऊर्जा ने मुझे काफी प्रेरित किया है. मैक्सवेल ने अंत में लिखा कि यादें, चुनौतियां और भारत में मिली ऊर्जा हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. धन्यवाद उम्मीद है कि हम जल्द मिलेंगे.
फॉर्म और चोट ने की कई चुनौतियां खड़ी
आईपीएल के पिछले सीजन में मैक्सवेल पंजाब किंग्स के हिस्सा थे और उनकी टीम ने फाइनल तक सफर किया था. लेकिन अंत में आरसीबी से हार गई. इस दौरान ग्लेन ने अपनी पारियों की शुरुआत शानदार की, लेकिन इसके बाद अंगुलि में चोट लगने के कारण वह बाहर हो गए. आपको बताते चलें कि आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, वह छह पारियों में मात्र 48 रन ही बना पाए. इसी बीच उम्मीद पर नहीं खरा उतरने को लेकर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें गेंदबाजी के रूप में उपयोग किया.
यह भी पढ़ें- Sachin या Virat में से किसको माना सुनील गावस्कर ने ODI का बादशाह, बोले- बेजोड़ कद को दिखाता…
