Home Top 2 News मुझे यकीन नहीं था कि मैं जिंदा बचूंगा, ऋषभ पंत बोले- भगवान की मुझ पर कृपा, खुद को माना धन्य

मुझे यकीन नहीं था कि मैं जिंदा बचूंगा, ऋषभ पंत बोले- भगवान की मुझ पर कृपा, खुद को माना धन्य

by Live Times
0 comment
I sure I survive rishabh pant god blessed considered myself blessed t20 world cup 2024

Rishabh Pant Accident : ऋषभ पंत ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन द्वारा आयोजित टॉक शो ‘धवन करेंगे’ में कहा कि ये हादसा उनके जीवन को बदल देने वाला अनुभव था.

29 May, 2024

Rishabh Pant Accident : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उन्होंने मैदान पर एक साल वापसी की और आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया और कहा कि जानलेवा कार हादसे के बाद मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि मैं जिंदा वापस लौट आऊंगा.

ऋषभ पंत ने खुद को भगवान का ऋणी माना

ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट को लेकर कहा कि मैं जिंदा बचकर आया इसके लिए मैं भगवान का ऋणी हूं और उनके ऊपर कृपा से खुद को धन्य मानते हूं. क्योंकि वह तेजी से चोट से उबर आए हैं. बता दें कि दिसंबर 2022 में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर घातक कार हादसे के बाद 26 साल के खिलाड़ी को कई चोटें आईं थीं.

मैदान पर लौटने के बाद पंत ने किया शानदार प्रदर्शन

क्रिकेटर की लंबी रिकवरी की वजह से पंत को क्रिकेट से दूर रहना पड़ा लेकिन जब वापस लौटे तो उन्होंने आईपीएल 2024 से धमाकेदार वापसी की. शानदार वापसी की वजह से उन्होंने अगले हफ्ते होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. पंत ने जियो सिनेमा पर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को आयोजित टॉक शो ‘धवन करेंगे’ में कहा कि ये हादसा उनके जीवन को बदल देने वाला अनुभव था.

खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?