IND vs AUS Match : ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 69 रनों से हरा दिया. इस मैच में सबसे खास बाद यह रही कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की नाबाद पारी देखने को मिली.
IND vs AUS Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा मुकाबला खेला गया है और इस मैच मैं भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली. पहली पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी 236 रनों पर सिमट गई. एक समय ऐसा भी था जब कंगारुओं का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन था. यहां पर भारतीय गेंदबाजों ने आग उगलते हुए पूरी टीम को 236 रनों पर सिमटा दिया. इसके बाद टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में शतकीय पारी खेली और विराट ने अपने शून्य का सिलसला तोड़ते हुए 81 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि, तीन मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत दर्ज कर ली.
33वां शतक देखते रह गए दर्शक
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 121 रन जड़कर अपने करियर का 33वां शतक पूरा किया. हिटमैन शुरुआत से ही काफी तेज खेल रहे थे. शुभमन गिल के आउट होने के बाद वह भी रुक नहीं रहे थे और उसके बाद उन्हें विराट कोहली का साथ मिला. जहां पर उन्होंने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 125 गेंदों में 121 रनों की पारी में 13 चौके और 3 छक्के जड़ने का काम किया. वहीं, दोनों खिलाड़ियों के बीच में 173 गेंदों में 168 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली.
नहीं बनने दी भारत ने कोई बड़ी साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मिशेल मार्स (41) और ट्रेविस हेड (29) के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन तथा रेनशॉ (56) और एलेक्स कैरी (24) के बीच 54 रनों का साझेदारी की. लेकिन किसी बड़ी साझेदारी सामने नहीं आई जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम बोर्ड पर स्कोर लगाने में कामयाब नहीं हुई. इसके बाद भारतीय टीम ने कमाल कर दिया और दो मैचों में लगातार हार के बाद तीसरे में अपना जलवा दिखा दिया. एक तरफ जहां विराट कोहली के संन्यास तक बात आने लग गई थी उन्होंने भी अपनी तीसरी पारी में कमाल करते हुए 71 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित और विराट की पारी ने एक बार फिर यह मैसेज दे दिया है कि वह विश्व कप 2027 में अपनी जगह पक्की बनी रहनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- और कितना नीचे गिरेंगे मोहसिन नकवी? ACC मुख्यालय से हटाकर अबु धाबी में रखवाई ट्रॉफी; जानें मामला
