PM Modi In West Bengal: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को TMC सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हमले का मुख्य मुद्दा घुसपैठ को बनाया.
PM Modi In West Bengal: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को TMC सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हमले का मुख्य मुद्दा घुसपैठ को बनाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर अवैध घुसपैठ ने राज्य के जनसांख्यिकीय संतुलन को बिगाड़ दिया है और दंगों को बढ़ावा दिया है. वहीं उन्होंने मतुआ जैसे शरणार्थी समुदायों को आश्वस्त किया कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. उत्तरी बंगाल के मुस्लिम बहुल जिले में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि घुसपैठ राज्य के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के संरक्षण और घुसपैठियों के साथ उसके गठबंधन के कारण अवैध प्रवासन फला-फूला है. उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसे विकसित और समृद्ध देश हैं जिनके पास धन की कोई कमी नहीं है, फिर भी वे घुसपैठियों को निकाल रहे हैं. पश्चिम बंगाल से घुसपैठियों को निकालना भी उतना ही जरूरी है.
अवैध घुसपैठ से दंगों को मिला बढ़ावा
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में आने पर अवैध घुसपैठ को रोकने और घुसपैठियों को जड़ से उखाड़ने के लिए कड़े कदम उठाएगी. घुसपैठ के असर को ज़मीनी हकीकत में साफ़ तौर पर देखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में जनसांख्यिकीय संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि लोग मुझे बताते हैं कि कई जगहों पर तो बोली जाने वाली भाषा भी बदलने लगी है. घुसपैठियों की बढ़ती आबादी के कारण पश्चिम बंगाल के कई इलाकों, जिनमें मालदा और मुर्शिदाबाद भी शामिल हैं, में दंगे होने लगे हैं. मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी की सिंडिकेट प्रणाली राज्य में घुसपैठियों को बसाने का काम कर रही है और दावा किया कि घुसपैठियों और सत्ताधारी पार्टी के बीच गठबंधन है. भाजपा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए इस आरोप को लगातार प्रमुखता दे रही है.
बंगाल अब बदलाव के लिए तैयार
उन्होंने कहा कि आपको इस गठबंधन को तोड़ना होगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मोदी ने शरणार्थी समुदायों, विशेष रूप से राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मतुआ समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास किया.उन्होंने कहा कि मैं मतुआ जैसे शरणार्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं, जिन्होंने धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत में शरण ली है. आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. मोदी भाजपा को राष्ट्रीय सुरक्षा के संरक्षक और शरणार्थियों के अधिकारों के गारंटर दोनों के रूप में पेश कर रहे हैं. अपने हमले को तेज करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी की गुंडागर्दी और गरीबों को धमकाने और डराने की उसकी राजनीति जल्द ही समाप्त हो जाएगी. मोदी ने जोर देकर कहा कि भाजपा शासित राज्यों से घिरा बंगाल अब बदलाव के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अब बंगाल में भी सुशासन का समय आ गया है.
ये भी पढ़ेंः हार के बावजूद पीछे नहीं हटेंगे MNS प्रमुख राज ठाकरे, मराठी मानुष के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प
News Source: Press Trust of India (PTI)
