IND vs NZ 1st ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज वडोदरा में पहला मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अब किंग कोहली ने बड़ा कारनामा करके दिखाया है.
IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में का पहला मुकाबला वडोदरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन पर पहुंच गया है. हर्षित राना ने हेनरी निकोलस को 62 रनों पर आउट कर दिया. अभी तक मैच की स्थिति को देखा जाए तो कीवी टीम मजबूत स्थिति में है. वहीं, विराट कोहली के प्रदर्शन पर फैंस की फिर से नजरें गढ़ी हुई हैं कि उनके बल्ले से शतकीय पारी आए, लेकिन उससे पहले उन्होंने मैदान पर उतरते ही एक बड़ा कारनामा करके दिखा दिया.
कोहली ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से एकदिवसीय मुकाबले में शानदार पारी आई थी. उनसे अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस प्रदर्शन की उम्मीदें हैं. इसके साथ ही किंग कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरते ही कमाल कर दिया और वह सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली ने इस लिस्ट में जगह बनाने के साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 308 वनडे मुकाबले खेले थे. वहीं, कोहली का ये 309वां वनडे मैच है. साथ ही रन मशीन अब इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजरुद्दीन से पीछे हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर – 463 मैच.
- MS धोनी – 347 मैच.
- राहुल द्रविड़ – 340 मैच.
- मोहम्मद अजहरुद्दीन – 334 मैच.
- विराट कोहली – 309 मैच.
क्या इन खिलाड़ियों छोड़ेंगे पीछे
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही अगर वह कीवी टीम के खिलाफ एक और शतकीय पारी खेलते हैं तो वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन जाएंगे. विराट कोहली ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 शतकीय पारी खेली हैं. वहीं, वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग के भी 6 शतक हैं और अगर किंग कोहली एक और शतक लगा देते हैं तो वह इन दिगग्जों को पीछे छोड़ देंगे.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल (C), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), वाशिंग्टन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड – डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल (C), मिचेल हे (WK), जैकरी फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन और आदित्य अशोक.
यह भी पढ़ें- ‘जो मेरी किस्मत है, उसे कोई नहीं छीन सकता है…’ T20 विश्व कप से बाहर होने पर शुभमन गिल का छलका दर्द
