India Won World Test Championship: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया दूसरे टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है. इसके चलते टीम इंडिया ने 2 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.
India Won World Test Championship: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने 2 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है. दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए केवल 121 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने पहले एक घंटे के अंदर ही पूरा कर लिया. बता दें कि बतौर कप्तान ये शुभमन गिल की पहली टेस्ट सीरीज जीत है.
ऐसे हुई जीत हासिल
भारत ने पहली पारी 518 रनों का एलान किया था. तो वहीं, वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 248 रनोंपर सिमट गई थी. इसके बाद से टीम इंडिया ने मेहमान टीम को फॉलोऑन दिया. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 390 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए. इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज को धूल चटा दी है.
इन खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका
यहां पर बता दें कि अरुण जेटली की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी, इस कारण टॉस जीतकर शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद से स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन अपना शतक पूरा किया, वहीं केएल राहुल ने 38 रनों पारी खेली. इसके बाद जायसवाल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर 193 रनों की साझेदारी की.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Wi : Shubman Gill ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड; इस क्लब में हुए शामिल
सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दूसरे दिन जायसवाल अपने दोहरे शतक से चूक गए, गिल के साथ तालमेल में कमी की वजह से वह 175 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस पारी में जायसवाल ने 22 चौके लगाए. दूसरे दिन के खेल में कप्तान शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा किया और भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर एलान किया.
कुलदीप यादव ने चटाएं 5 विकेट
इस कड़ी में तीसरे दिन के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 248 रन ही बना पाई. कुलदीप यादव ने फाइव विकेट हॉल किया, उन्होंने एलिक एथनाज, शाई होप, तेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स और जयडेन सील्स के 5 विकेट चटकाए. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए, उन्होंने तीनों विकेट दूसरे दिन लिए थे. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को पहली पारी में 1-1 विकेट मिला.
टीम इंडिया तीसरे नंबर पर मौजूद
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही थी जो अब खत्म हो चुका है. भारतीय टीम इस जीत से पहले तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर थी और अभी भी वहीं पर है. हालांकि उसके PCT में इजाफा जरूर हुआ है. भारतीय टीम का PCT इस मैच से पहले तक 55.56 का था, जो अब 61.90 का हो गया है.
यह भी पढ़ें: मंधाना के पास इतिहार रचने का शानदार मौका, AUS के खिलाफ मुकाबले में हो सकता है कारनामा
