Home मनोरंजन इस हफ्ते OTT पर होगा धमाल, Bollywood से लेकर Hollywood वाला कंटेंट भी करेगा एंटरटेन; आप भी देखें लिस्ट

इस हफ्ते OTT पर होगा धमाल, Bollywood से लेकर Hollywood वाला कंटेंट भी करेगा एंटरटेन; आप भी देखें लिस्ट

by Preeti Pal
0 comment
इस हफ्ते OTT पर होगा धमाल, Bollywood से लेकर Hollywood वाला कंटेंट भी करेगा एंटरटेन; आप भी देखें लिस्ट

Latest OTT Releases: इस हफ्ते भी आपके मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग जॉनर के कंटेंट की भरमार है. ऐसे में आप भी लिस्ट देखकर अपनी वॉचलिस्ट तैयार कर लें.

14 October, 2025

Latest OTT Releases: अगर आप वीकेंड पर कुछ नया देखने की सोच रहे हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए ही है. 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो हर मूड और जॉनर के लिए परफेक्ट हैं. इनमें क्राइम थ्रिलर, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा सब कुछ है. तो तैयार हो जाइए इस हफ्ते के OTT मैराथन के लिए और बना लीजिए अपनी वॉचलिस्ट.

How to Train Your Dragon

क्लासिक एनिमेटेड हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन 4 का लाइव-एक्शन रीमेक बच्चों और बड़ों दोनों के लिए एक जादुई सफर है. विकिंग लड़का हिकप और उसके ड्रैगन टूथलेस की दोस्ती पर बेस्ड ये फिल्म शानदार विजुअल्स के साथ पुरानी यादें ताज़ा कर देगी. आप इसे 13 अक्टूबर से जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Loot Season 3

माया रूडॉल्फ एक बार फिर अपनी हाज़िरजवाब कॉमेडी के साथ लौट रही हैं. लूट के सीजन 3 में मॉली वेल्स अपनी नई लाइफ और फाउंडेशन को फिर से बनाने की कोशिश करती हैं. 15 अक्टूबर से एप्पल टीवी पर स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज में ड्रामा, सस्पेंस और रोमांस की कोई कमी नहीं होगी.

Bad Shabbos

एक इंटरफेथ कपल की डिनर पार्टी तब हॉरर कॉमेडी में बदल जाती है जब एक एक्सीडेंट पूरे घर मुसीबत में डाल देता है. नेटफ्लिक्स की इस नई पेशकश में हंसी और सस्पेंस का कॉम्बिनेशन दिखाई देगा. 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस अवॉर्ड भी जीता है.

यह भी पढ़ेंः Kalyani Priyadarshan की lokah अब OTT पर मचाएगी धमाल, जानिए कब और कहां देख पाएंगे सुपरहिट फिल्म

Final Destination: Bloodlines

फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइज़ी का ये नया पार्ट किस्मत और मौत के खेल को फिर ज़िंदा कर देगा. पुराने फैंस के लिए ये नॉस्टैल्जिक हॉरर ट्रिप काफी शानदार होने वाला है. आप इसे 16 अक्टूबर से जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

The Diplomat Season 3

पॉलिटिकल ड्रामा और थ्रिलर के तड़के के साथ द डिप्लोमैट का तीसरा सीजन आ रहा है. इस बार राष्ट्रपति बनी ग्रेस पेन और केट वायलर के रिश्ते में नया ट्विस्ट आने वाला है. ये वेब सीरीज 16 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएगी.

The Twits

रोआल्ड डाल की क्लासिक कहानी अब एनिमेटेड म्यूजिकल जॉनर में आ रही है. द ट्विस्ट मिस्टर और मिसेज़ ट्विट की शरारती में आपका स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये एनिमेटेड फिल्म भी 16 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

Bhagwat Chapter 1: Raakshas

अरशद वारसी की भागवत चैप्टर 1 आपका मनोरंजन करने आ रही है. इसमें वो एक सीरियस पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में दिखेंगे, जो यूपी के एक छोटे शहर में रहता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसके पास एक लड़की की किडनैपिंग का केस आता है. केस धीरे-धीरे एक डार्क क्राइम थ्रिलर में बदल जाता है. इसमें अरशद के अलावा जीतेन्द्र कुमार भी हैं. फिल्म ने थिएट्रिकल रिलीज़ में 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये फिल्म 17 अक्टूबर से जी5 पर स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ेंः Saiyaara नहीं, इस कम बजट की फिल्म ने मचाई धूम; Netflix पर लगातार तीसरे हफ्ते भी Top 10 में कायम, क्या आप जानते हैं नाम?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?