Blouse Front Neckline Design: फैशन की दुनिया में ब्लाउज का फ्रंट नेक डिज़ाइन अब सिर्फ एक डिटेल नहीं, बल्कि पूरे लुक का फोकस बन चुका है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए 6 मॉडर्न ब्लाउज नेक डिज़ाइन्स लेकर आए हैं.
14 October, 2025
Blouse Front Neckline Design:साड़ी भले ही ट्रेडिशनल आउटफिट हो, लेकिन फैशन की दुनिया में इसका स्टाइल हर दिन नया रूप ले रहा है. आजकल सिर्फ साड़ी ही नहीं, बल्कि ब्लाउज का फ्रंट नेक डिज़ाइन भी आउटफिट की जान बन चुका है. चाहे फेस्टिव सीजन हो, शादी का फंक्शन या ऑफिस पार्टी, परफेक्ट और ट्रेंडी ब्लाउज आपके पूरे लुक को बदल सकता है. यही वजह है कि आज आपके लिए इस सीजन के 6 लेटेस्ट और मॉडर्न ब्लाउज फ्रंट नेक डिज़ाइन्स लेकर आए हैं.

स्क्वेयर नेक ब्लाउज
स्क्वेयर नेकलाइन हमेशा ही एलीगेंट लगता है. ये डिज़ाइन कॉलरबोन को उभारता है और हर बॉडी टाइप पर सूट करता है. आप सिल्क या ऑर्गेंजा साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहनेंगी, तो और हसीन लगेंगी.

डीप स्वीटहार्ट नेक
अगर आप शादी या पार्टी में थोड़ा ग्लैमर एड करना चाहती हैं, तो स्वीटहार्ट नेक परफेक्ट रहेगा. ये डिज़ाइन बहुत ही ग्रेसफुल लगता है. स्लीक जूलरी और ओपन हेयर के साथ आप भी साड़ी लुक को और खास बना सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःभाई दूज पर दिखें रॉयल और ट्रेंडी, ट्राई करें ये 6 स्टाइलिश Farshi Salwar Suit डिज़ाइन

कीहोल नेक ब्लाउज
कीहोल नेक उन लड़कियों के लिए है जो कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं. ये आपके साड़ी लुक को मॉडर्न टच देता है और खासतौर पर जॉर्जेट या नेट साड़ियों के साथ शानदार लगता है.

हॉल्टर नेक ब्लाउज
हॉल्टर नेक ब्लाउज से आपको रेड कार्पेट स्टाइल वाला साड़ी लुक मिल सकता है. ये डिज़ाइन यंग गर्ल्स के बीच काफी पॉपुलर है. बैकलेस या टाई-अप वर्जन से इसे और भी ग्लैमरस बनाया जा सकता है.

वी-शेप नेक
वी-नेक ब्लाउज हमेशा टाइमलेस रहता है. चाहे प्लेन कॉटन साड़ी हो या हैवी बनारसी, इस तरह का ब्लाउज डिजाइन सब पर जचता है. आप किसी भी फंक्शन में इस लुक को आसानी से कैरी कर सकती हैं.

कॉलर नेक ब्लाउज
अगर आप चाहती हैं कि आपका ब्लाउज थोड़ा फॉर्मल लेकिन फैशनेबल लगे, तो कॉलर नेक डिज़ाइन बेस्ट रहेगा. ये लुक इंडो-वेस्टर्न फील देता है और खासकर शिफॉन या क्रेप साड़ियों के साथ काफी ज्यादा स्मार्ट लगता है.
यह भी पढ़ेंः Janhvi Kapoor का येलो चिकनकारी लहंगा बना वेडिंग सीजन का नया ट्रेंड, देखे एलीगेंस और ग्रेस का परफेक्ट संगम
