Home खेल ‘सारी उपलब्धियां एक तरफ है और’, सूर्यकुमार यादव ने खास मेहमान से फोन पर बात कर किया हैरान, वीडियो वायरल

‘सारी उपलब्धियां एक तरफ है और’, सूर्यकुमार यादव ने खास मेहमान से फोन पर बात कर किया हैरान, वीडियो वायरल

by Live Times
0 comment
surya kumar yadav video viral

IPL 2024 : मुंबई इंडियंस ने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें साफतौर से देखा सकता है कि सूर्यकुमार यादव मैच के बाद ही दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी पत्नी देविशा शेट्टी को वीडियो कॉल करते हुए नजर आ रहे हैं.

07 May, 2024

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से मात दे दी. मुंबई के होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने बल्ले से तूफान मचा दिया था. सूर्या ने शतकीय पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया और मुंबई को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था. इस दौरान मैच के बीच में ही सूर्या ने अपनी पत्नी देविशा शेट्टी को वीडियो कॉल कर लोगों को हैरान कर दिया.

सूर्या ने देविशा शेट्टी से की बात

मुंबई इंडियंस ने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें साफतौर से देखा सकता है कि सूर्यकुमार यादव मैच के बाद ही दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी पत्नी देविशा शेट्टी को वीडियो कॉल करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो कॉल में देविशा भी काफी खुश होती हुई नजर आती हैं, साथ ही उनके आसपास दोस्त बैठे हुए थे जिन्होंने सूर्या का एक कैच भी पकड़ा था. यह जानकर सूर्यकुमार यादव काफी खुश होते हैं. सूर्या और देविशा के बीच हुई बातचीत को देखकर क्रिकेट फैंस काफी खुश हो रहे हैं.

सूर्या ने खेली शतकीय पारी

आपको बताते चले कि क्रिकेट की दुनिया में सूर्या को उनकी पत्नी देविशा ने काफी सपोर्ट किया है. वह उनका हौसला बढ़ाने के लिए अकसर ग्राउंड में मैच देखने के लिए जाती हैं. उनके सपोर्ट से सूर्या को प्रोत्साहन मिलता है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 51 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 102 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?