9 March 2024
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में अंग्रेजी टीम के फास्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया, उनके टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे हो गए हैं। वह एक मात्र तेज गेंदबाज हैं… जिन्होंने ऐसा कारनामा करके दिखाया है। भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन (9 मार्च) यह उपलब्धि अपने नाम की है। बता दें कि एंडरसन ने अपना 700वां विकेट कुलदीप यादव को शिकार बनाया है।
तीसरे स्थान पर मौजूद एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, इस लिस्ट में पहले नंबर पर 800 विकेट के साथ श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। दूसरे पर 708 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न हैं। बता दें कि एंडरसन ने अपने करियर में 187 टेस्ट मैच में 348 पारियों में 700 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। इसके बाद गेंदबाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह 41 वर्ष की उम्र में भी लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं।
‘भारत के खिलाफ खेलने से पहले 690 विकेट लिए थे’
आपको बताते चलें कि जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले उनके नाम 690 विकेट थे। लेकिन इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी कि एंडरसन इस सीरीज में अपने नाम 700 विकेट का आंकड़ा छू लेंगे और उन्होंने कुलदीप यादव को अपना 700वां शिकार बना लिया। एंडरसन जब विशाखापत्तनम में खेलने उतरे तो उन्होंने 5 विकेट झटके थे, लेकिन इसके बाद राजकोट टेस्ट में वह एक ही विकेट ले पाए थे… जहां एंडरसन पूरी तरह से विफल साबित हुए। फिर रांची में उन्होंने मात्र दो ही विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें- खेल समाचार, Latest Sports News In Hindi, स्पोर्ट्स की ताज़ा ख़बरें
