Home खेल मालविका बंसोड ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर को हराकर किया बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंचा अमेरिका

मालविका बंसोड ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर को हराकर किया बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में पहुंचा अमेरिका

by Live Times
0 comment
malvika bansod big upset defeating scotland christie gilmour america reached semi finals

America Open 2024 : 49वीं रैंकिंग की मालविका ने हायलो ओपन 2022 में क्रिस्टी को हराया था, जब स्कॉटलैंड की शटलर ने चोट की वजह से दूसरे गेम में रिटायर होने का फैसला किया था.

29 June, 2024

America Open 2024 : भारतीय खिलाड़ी मालविका बंसोड (Malvika Bansod) ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर (Christy Gilmour) पर तीन गेम की रोमांचक जीत से अमेरिका ओपर सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के वुमेन सिंग सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. नागपुर की 22 वर्षीय मालविका ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता क्रिस्टी को 10-21, 21-15, 21-10 से शिकस्त दी.

क्रिस्टो से दो बार हार चुकी है मालविका

49वीं रैंकिंग की मालविका ने हायलो ओपन 2022 में क्रिस्टी को हराया था, जब स्कॉटलैंड की शटलर ने चोट की वजह से दूसरे गेम में रिटायर होने का फैसला किया था. वहीं भारतीय खिलाड़ी इससे पहले क्रिस्टी से दो बार हार चुकी हैं. इस साल अजरबैजान अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर जीतने वाली मालविका बंसोड का सामना अब जापान की छठी वरीय नातसुकी निडाइरा से होगा.

मेन्स सिंगल में प्रियांशु ने किया शानदार प्रदर्शन

मेन्स सिंगल में प्रियांशु राजावत ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे चीन के चौथे वरीय लेई लान जि की चुनौती पार नहीं कर सके और लगभग एक घंटे में 21-15 11-21 18-21 से हार गए. दूसरी वरीय त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को जापान की रूई हिरोकामी और युना काटो की छठी वरीय जोड़ी से 17-21 21-17 19-21 से हार झेलनी पड़ी, जिससे उनका अभियान में खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?