IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच में तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है और इसका तीसरा दिन सुर्खियों में बना रहा. हालांकि, इसका नतीजा चौथे दिन देखने को मिला जब सिराज ने 50 रन से पहले ही दो विकेट चटका दिए.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे है तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और उसके बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई और 50 रन बनाने से पहले ही दो विकेट चटकाकर कमर तोड़ने का काम किया. इस दौरान एक विकेट सिराज को शुभमन गिल को काफी मनाने के बाद मिला और अगर गेंदबाज कप्तान गिल को संतुष्ट नहीं कर पाते तो विकेट मिलना बहुत मुश्किल था क्योंकि कोई भी पूरी तरह से DRS लेने के लिए तैयार नहीं था. बता दें कि सिराज ने चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद बेन डकेट को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया था.
भारत ने लिए चार विकेट
मोहम्मद सिराज ने जब डकेट का विकेट लिया उस वक्त वह 11 गेंदों में 12 रन बनाकर पिच पर खेल रहे थे. अब इंग्लैंड की पूरी कोशिश है कि वह किसी भी तरह से आज का दिन निकाल लें या फिर एक मजबूत स्कोर बोर्ड पर लगा दे. फिलहाल, टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है और लंच ब्रेक तक इंग्लैंड के चार विकेट चटकाने का काम किया है. लेकिन अभी भी जो रूट एक छोर से राह संभाले हुए हैं और जब तक वह आउट नहीं हो जाते हैं तब तक भारतीय टीम सांस नहीं लेगी. इसी बीच सिराज ने दूसरा विकेट भी टीम इंडिया को जल्द दिला दिया और उन्होंने ओली पोप को LBW आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वहीं, सिराज को खुद पर यकीन था कि उन्होंने सही लाइन पर गेंदबाजी की है और उन्हें विकेट मिल सकता है. उस दौरान गिल को लग रहा था कि गेंद हाइट से काफी ऊपर जा रही है.
यह भी पढ़ें- IND Vs ENG : जैक क्राउली पर भड़के गिल, तीसरे दिन का खेल खत्म; ग्राउंड पर हुआ खूब ड्रामा
तीसरे दिन का विवाद इंग्लैंड ने चौथे दिन भुगता
वहीं, मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले विकेटकीपर ध्रुव जुरैल से कहा कि बैट नहीं लगा है और उसी वक्त वहां पर गिल भी आ गए. उन्होंने कहा कि गेंद ऊपर की तरफ जा रही है, लेकिन सिराज ने कहा कि हाइट तो ज्यादा नहीं है और मैं इसको 100 फीसदी कह सकता हूं. इसके कुछ देर बाद गिल ने रिव्यू ले लिया और भारत का DRS काफी सफल रहा, जिसका परिणाम ये रहा कि टीम इंडिया को दूसरा विकेट मिल गया. बता दें कि सिराज चौथे दिन फिट होकर ही मैदान पर उतरे थे और लग रहा था कि वह इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने के लिए गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर आए हैं. उन्होंने बेक डकेट को आउट करने के बाद उनके सामने अपना एग्रेशन दिखाया जो यह बताता है कि वह किस आक्रामकता के साथ मैच खेल रहे हैं. ये तीसरे दिन में उपजे विवाद का नतीजा था.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट चटकाने के बाद जोश में नजर आए मोहम्मद सिराज, सोशल पर ट्रेंड हुआ- DSP साहब
