Banglore Stampede: विराट कोहली का पहला रिएक्शन भी सामने आया है. विराट कोहली ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फ्रैंचाइजी आरसीबी का स्टेटमेंट लगाकर शोक प्रकट किया.
Banglore Stampede: आईपीएल 2025 में जब 18 साल का सूखा खत्म कर आरसीबी चैंपियन बनी तो फैंस का और खिलाड़ियों का जोश सातवें आसमान पर था. इसके बाद तय किया गया कि बैंगलुरु की सड़कों पर टीम एक विक्ट्री परेड करेगी. लेकिन बैंगलुरु पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. तय हुआ कि सेलिब्रेशन चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर किया जाएगा. लेकिन इसके बाद क्या हुआ वो दुनिया ने देखा. हजारों की संख्या में भीड़ स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गई, सिर्फ विराट की एक झलक पाने को बेताब इस भीड़ में अचानक भगदड़ मची और चारों तरफ चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते लोग सड़क पर बेहोश होकर गिरे और दम घुटने से करीब 7-8 लोगों की मौत हो गई. कई सोर्स हालांकि इस आंकड़े को 11 मौतों का बता रहे हैं. करीब 50 से अधिक लोग इस हादसे में घायल भी हुए.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा
इस पूरे हादसे पर अब विराट कोहली का पहला रिएक्शन भी सामने आया है. विराट कोहली ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फ्रैंचाइजी आरसीबी का स्टेटमेंट लगाकर शोक प्रकट किया. उन्होंने कैप्शन में साफ श्बदों में लिखा, ‘मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं बचे हैं, मैं पूरी तरह से टूट गया हूं’.

विराट कोहली के लिए शानदार रहा ये सीजन
गौर करने वाली बात है कि विराट कोहली ने इस आईपीएल सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. विराट ने अपनी टीम को जिताने के लिए बल्ले से अहम योगदान दिया है. 15 मुकाबलों में 54.75 की औसत से विराट ने 657 रन ठोके हैं. इनमें विराट का योगदान कितना था आप इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि 8 मुकाबलों में विराट ने अर्धशतक ठोके. इतना ही नहीं विराट का स्ट्राइक रेट भी इस दौरान गजब का रहा. कोहली ने 144.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. जहां विराट के बेस्ट इस सीजन 73 रन रहा. फाइनल में भी कोहली ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए 43 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें..Chinnaswamy Stampede: ‘लोगों की भावनाओं ने मचाई भगदड़’, बेंगलुरु भगदड़ पर RCB मैनेजमेंट का बयान
