Fenesta Open: उत्तर प्रदेश के युवा टेनिस खिलाड़ी इस साल भी फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाने दिल्ली के डीएलटीए कॉम्पलेक्स में उतरेंगे.
Fenesta Open: उत्तर प्रदेश के युवा टेनिस खिलाड़ी इस साल भी फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाने दिल्ली के डीएलटीए कॉम्पलेक्स में उतरेंगे. 29 सितम्बर से शुरू हो रहे इस 30वें संस्करण का आयोजन डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के सहयोग से ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) और दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) के तत्वावधान में किया जा रहा है. देश की सबसे बड़ी घरेलू टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष, महिला, अंडर-18, अंडर-16 और अंडर-14 (लड़के व लड़कियां) वर्गों के मुकाबले होंगे.
राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलेगी चुनौती
पिछले वर्षों में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज के युवा खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है. इस बार भी यूपी के कई जूनियर खिलाड़ी मुख्य मुकाबलों में उतरेंगे और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को चुनौती देंगे. डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन अजय एस. श्रीराम और वाइस चेयरमैन विक्रम श्रीराम ने कहा कि “फेनेस्टा ओपन भारतीय टेनिस का सबसे भरोसेमंद मंच है. हमारी कोशिश हमेशा से युवा खिलाड़ियों को अवसर देने और उन्हें राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की रही है. हम यूपी समेत सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह चैम्पियनशिप उनके खेल जीवन का अहम पड़ाव बने.
टूर्नामेंट की मुख्य समय सारिणी
- 27 सितम्बर: पुरुष, महिला और अंडर-18 वर्ग के क्वालिफाइंग राउंड
- 29 सितम्बर – 4 अक्टूबर: पुरुष, महिला और अंडर-18 (सिंगल्स व डबल्स) के मुख्य मुकाबले
- 5 – 11 अक्टूबर: अंडर-16 और अंडर-14 वर्ग के मैच
मालूम हो कि 30 वर्षों से डीसीएम श्रीराम लिमिटेड भारतीय टेनिस में लगातार निवेश करता रहा है. इस मंच ने यूपी समेत पूरे देश के हजारों युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने और आत्मविश्वास हासिल करने का अवसर दिया है. इस बार 30वां संस्करण राज्य के खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक मुकाबलों का मौका लेकर आएगा.
ये भी पढ़ेंः Asia Cup : एशिया कप 2025 में क्या भारत और बांग्लादेश के बीच होगा फाइनल, इतिहास दे रहा गवाह
