DU-JNU Student Leader Facilities: कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि छात्रसंघ चुनाव जीतने वाले को क्या सुविधाएं मिलती हैं. आज आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.
6 November, 2025
DU-JNU Student Leader Facilities: दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव हर साल ही चर्चा में रहता है. इन छात्रसंघ चुनावों का आयोजन इतने जोर-शोर से होता है कि इनकी तुलना विधानसभा चुनाव से भी की जाती है. छात्रसंघ चुनाव में यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर चुनाव लड़ा जाता है.
जोर-शोर से होता है चुनाव
छात्रसंग चुनाव के दौरान यूनिवर्सिटी में गरमाहट का माहौल रहता है. उम्मीदवारों को राजनीतिक पार्टियों का सपोर्ट मिलता है. प्रचार के लिए बड़े बड़े स्टार आते हैं. इन विश्वविद्यालयों से ही छात्रों का चुनावी सफर तय होता है. कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर चुनाव जीत जाने के बाद विजेता को क्या सुविधाएं मिलती हैं. क्या विजेता को यूनिवर्सिटी अलग से सैलरी भी देती है. आज आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

क्या अध्यक्ष को सैलरी मिलती है?
प्रशासन छात्रसंघ अध्यक्ष या अन्य पदाधिकारियों को कोई सैलरी या मासिक मानदेय नहीं देता, लेकिन विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कामों के लिए हर साल एक तय फंड जारी करता है. यह फंड छात्रों के कल्याण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और यूनिवर्सिटी की अन्य गतिविधियों पर खर्च किया जाता है. यह पैसा किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जाता, बल्कि पूरी छात्रसंघ समिति के जरिए इस्तेमाल किया जाता है. समिति यह तय करती है कि किस काम पर कितना खर्च होगा और उसका पूरा हिसाब विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा जाता है.
छात्रसंघ अध्यक्ष को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
छात्रसंघ अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को विश्वविद्यालय परिसर में एक अलग ऑफिस दिया जाता है, जहां वे छात्रों की समस्याएं सुनते और प्रशासन से बातचीत करते हैं. उन्हें प्रशासनिक बैठकों में हिस्सा लेने का अधिकार मिलता है और विश्वविद्यालय के बड़े आयोजनों में विशेष प्रोटोकॉल के तहत मान्यता दी जाती है, इसके अलावा, वे छात्रों से जुड़ी नीतियों और फैसलों में भाग ले सकते हैं. उन्हें स्टाफ सहयोग, आधिकारिक पहचान पत्र और कुछ अन्य प्रशासनिक सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिससे वे छात्रों और प्रशासन के बीच एक कड़ी का काम कर सकें.
यह भी पढ़ें- AI सीखना हुआ और आसान! शिक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किए ये 5 फ्री कोर्स, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया
