Home RegionalDelhi दिल्ली में फिर लगा AAP को झटका, 13 पार्षद ने इस्तीफा देने के बाद बनाई नई पार्टी; ये होंगे अध्यक्ष

दिल्ली में फिर लगा AAP को झटका, 13 पार्षद ने इस्तीफा देने के बाद बनाई नई पार्टी; ये होंगे अध्यक्ष

by Sachin Kumar
0 comment
Delhi 13 councillors resigned AAP Indraprastha Vikas Party

Delhi Politics News : दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद AAP को एक और झटका लगा है और इस बार 13 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने का एलान किया है.

Delhi Politics News : राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के करीब 13 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है और नई पार्टी बनाने का एलान किया है. बागी नेताओं ने नई पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) रखा है. इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने एक अलग गुट बना लिया है और नई पार्टी का प्रमुख हेमचंद्र गोयल को बनाया गया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार के बाद सबसे बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पार्षदों का इतनी बड़ी में संख्या में इस्तीफा देने का मतलब है कि AAP की एमसीडी सरकार के ऊपर भी खतना मंडराने लगा है.

वर्तमान में पार्षदों का समीकरण

भारतीय जनता पार्टी के पास वर्तमान में 117 सदस्य हैं तो AAP के पास 113 पार्षद हैं. वहीं, कांग्रेस के पास 8 सीट हैं. जिना पार्षदों ने इस्तीफा उनमें वार्ड नंबर 181 से हेमचंद गोयल, वार्ड 72 से उषा शर्मा, 153 से हिमानी जैन, वार्ड 109 से अशोक पांडेय, वर्ड 88 से रुनाक्षी शर्मा, वार्ड 99 से राजेश कुमार लाडी, वार्ड 108 से राखी यादव, वार्ड 33 से मनीषा, वार्ड 22 से सुमन अनिल राणा, वार्ड 15 से मुकेश कुमार गोयल, वार्ड 2 से दिनेश, वार्ड 107 से साहिब कुमार और 196 से देविंदर कुमार ने दिया है.

Member of Indraprastha Vikas Party

बागी पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप

इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के अध्यक्ष हेमचंद्र गोयल ने कहा कि हमको हमेशा ऊपर से ही आदेश आते रहे हैं और नीचे वालों की बातों पर अमल नहीं किया जाता था. उन्होंने कहा कि मुझे नेता सदन बनाया गया था लेकिन मुझे ही कोई जानकारी नहीं होती थी. गोयल ने बताया में साल 2022 में AAP के टिकट से चुनाव लड़ा था और पार्टी को मजबूत करने का काम किया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि नगर निगम का मतलब होता है कि सत्ता का विकेंद्रीकरण लेकिन आम आदमी पार्टी ने इसको केंद्रित करके रखा और एक ही व्यक्ति को पूरी शक्ति देने का काम किया.

दिल्ली में जो विकास करेगा हम उसके साथ

वहीं, AAP से इस्तीफा देने वाली हिमानी जैन ने कहा कि हमने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के रूप में नया फ्रंट बनाया है और साथ ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि बीते 2.5 वर्षों में नगर निगम में कोई काम नहीं हुआ और यह तब हुआ जब हम सत्ता पर काबिज थे. हमने नई पार्टी इसलिए बनाई है क्योंकि हमें दिल्ली के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना है. हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो दिल्ली में विकास की बात करेगा और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए काम करने का इच्छुक होगा.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: 75 साल बाद नक्सल प्रभावित 17 गांवों में पहुंची बिजली, नाच कर और पटाखे फोड़ मनाया जश्न

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00