Goa Nightclub Fire Incident : गोवा में नाइटक्लब आग कांड मामले को लेकर हाई कोर्ट सख्त है. कोर्ट ने कहा कि किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना चाहिए, जिसकी कारण ये घटना हुई.
Goa Nightclub Fire Incident : गोवा फायर केस में बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा बेंच ने सोमवार को अरपोरा में रोमियो लेन के खिलाफ बर्च में हुए एक सिविल सूट को पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) में बदल दिया. 6 दिसंबर, 2025 को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी. इसी बीच कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि इस तरह के मामलों में किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना चाहिए. इसके अलावा कोर्ट ने राज्य सरकार दुर्भाग्यपूर्ण घटना वाले नाइटक्लब को दी गई अनुमति को लेकर भी जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. यह याचिका प्रदीप घाडी अमोनकर और सुनील दिवकर ने दायर की थी, जो उस जमीन के मालिक हैं जिस पर ये नाइटक्लब बना था.
स्थानीय पंचायत ने नहीं लिया स्वत: संज्ञान
इस मामले को लेकर जस्टिस सारंग कोटवाल और पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच ने कहा कि इस तरह की घटना पर किसी न किसी की जवाबदेह तय होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय पंचायत क्लब का स्वत: संज्ञान लेने में कामयाब नहीं हुई और कई शिकायतें मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. इसके अलावा डिमोलिशन ऑर्डर दिए जाने के बाद स्ट्रक्चर में कमर्शियल काम चल रहा था. अमोनकर और दिवकर के वकील रोहित ब्रास डी सा को इस मामले में एमिकस क्यूरी बनाया गया है और उनसे इस मामले में एक डिटेल्ड एफिडेविट फाइल करने के लिए कहा गया है. साथ ही हाई कोर्ट की बेंच ने गोवा सरकार से ऐसे एस्टैब्लिशमेंट के लिए परमिशन देने की प्रक्रिया पर भी जवाब देने के लिए बोला है.
8 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
हाई कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई की अगली तारीख 8 जनवरी रखी है. वहीं, अमोनकर और दिवकर ने अपनी याचिका में कानूनी उल्लंघनों पर जोर दिया था, जिसको कई शिकायतों, इंस्पेक्शन, शो-कॉज नोटिस के बावजूद हल नहीं किया गया था. याचिका में कहा गया है कि राज्य और राष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन किया गया है, बल्कि गोवा राज्य में सार्वजनिक सुरक्षा, पारिस्थितिक अखंडता और कानून के शासन के लिए भी तत्काल खतरा पैदा करते हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि कई एजेंसियों की तरफ से जांच करने के बाद पता चला है कि क्लब में कई सारी अनियमितताएं थीं, जिसमें सबसे बड़ी नाइटक्लब चलाने के लिए परमिशन की कमी भी शामिल है.
लूथरा ब्रदर्स जल्द लाया जाएगा गोवा
बता दें कि गोवा के नाइट क्लब आग मामले में मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से भारत लाने की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है. थाईलैंड पुलिस ने 11 दिसंबर को फुकेट में दोनों भाइयों को हिरासत में लिया था. इस वक्त वह सुआन फू इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में है. पासपोर्ट रद्द होने के कारण भारतीय दूतावास इनके लिए इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी कर चुका है. इसके अलावा थाईलैंड से गोवा के लिए सीधी उड़ान नहीं है, इसलिए लूथरा ब्रदर्स को बैंकॉक से पहले दिल्ली, फिर गोवा लाया जाएगा. माना जा रहा है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसी उन्हें हिरासत मे लेंगी और दिल्ली लेकर आएंगे. माना जा रहा है कि सोमवार देर रात या कल सुबह यानी मंगलवार को दिल्ली लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख रहे रामविलास वेदांती जी का निधन, CM योगी ने व्यक्त किया दुख
