New OTT Release: वीकेंड आ रहा है, ऐसे में आपके लिए ओटीटी पर रिलीज होने वालीं नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. आप भी अपनी विंच वॉच लिस्ट तैयार कर लें.
23 October, 2025
New OTT Release: अगर आपका वीकेंड मूवी-नाइट्स और आराम से सोफे पर पॉपकॉर्न मंच करने में बीतता है, तो खुश हो जाइए. दरअसल, इस फ्राइडे यानी 24 अक्टूबर 2025 को अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई धमाकेदार फिल्में और सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं. रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन से भरा ये वीकेंड हर मूड के लिए कुछ न कुछ खास ला रहा है. यानी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार पर एक से बढ़कर एक नई रिलीज़ आपकी स्क्रीन पर दस्तक देने को तैयार हैं. ऐसे में आप भी आप भी इस लिस्ट पर एक नज़र डाल लें.

परम सुंदरी
‘परम सुंदरी’ में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी पहली बार साथ दिखेगी. इस फ्रेश रोमांटिक कॉमेडी की कहानी दिल्ली के एक लड़के की है, जो AI डेटिंग ऐप पर अपनी परफेक्ट मैच की तलाश करता है. फिर उसे केरल की एक होमस्टे चलाने वाली लड़की मिलती है. ये फिल्म इस फ्राइडे को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है. जान्हवी और सिद्धार्थ के अलावा परम सुंदरी में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी लीड रोल में हैं.

पैरिश
अगर आप क्राइम ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो ‘पैरिश’ आपके लिए परफेक्ट वॉच होगी. कहानी है ग्रे पैरिश की, जो अपने क्रिमिनल पास्ट को छोड़कर अब एक लग्ज़री कार सर्विस चलाता है. लेकिन जब उसके बेटे का मर्डर हो जाता है, तो हालात उसे फिर उसी अंधेरी दुनिया में खींच लाते हैं. बदले, सस्पेंस और इमोशन से भरी ये वेब सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर आपको एंटरटेन करेगी.
यह भी पढ़ेंः आयुष्मान-रश्मिका की Thamma ने किया कमाल, ग्रैंड ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी फिल्म

शक्ती तिरुमगन
विजय एंटनी की तमिल पॉलिटिकल थ्रिलर ‘शक्ती तिरुमगन’ में शक्ति एक लॉबिस्ट है, जिसकी ज़िंदगी उस वक्त बदल जाती है, जब वो अपनी मां की मौत का बदला लेने निकलता है. पावर, साज़िश और इंटेलिजेंस गेम से भरी ये फिल्म दिखाती है कि एक कॉमन इंसान सिस्टम को कैसे भीतर से हिला सकता है. आप जियोहॉटस्टार पर इसका आनंद ले सकते हैं.

द कार्दशियन्स सीजन 7
गॉसिप लवर्स के लिए ‘द कार्दशियन्स’ का नया यानी 7वां सीजन आ गया है. इस बार भी ड्रामा, इमोशन्स और ग्लैमर का ओवरलोड आपको मिलने वाला है. किम कार्दशियन के सिक्योरिटी इश्यूज, ख्लोए और कोर्टनी के बीच बढ़ती टेंशन और साथ ही पुराने चेहरों का कमबैक, इस सीजन में बहुत कुछ नया दिखेगा. आप इसे जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ए हाउस ऑफ डायनामाइट
अगर आप हाई ऑक्टेन थ्रिलर्स के दीवाने हैं, तो इद्रिस एल्बा, रेबेका फर्ग्यूसन और गैब्रियल बैसो स्टारर ‘ए हाउस ऑफ डायनामाइट’ आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए. इस नेटफ्लिक्स सीरीज की कहानी तब शुरू होती है, जब अमेरिका की तरह एक अनट्रेसेबल मिसाइल छोड़ी जाती है और हर तरफ हड़कंप मच जाता है. आप इस वीकेंड इसे भी अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में होगी बिल गेट्स की एंट्री, समृति ईरानी के साथ करेंगे ये खास बातचीत
