Bihar Election 2025 : गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में कई जगहों पर रैलियां कीं और इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने छठी मैय्या का उपहास उड़ाया है.
Bihar Election 2025 : बिहार में चुनावी अभियान के दौरान सत्तारूढ़ और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. जैसे-जैसे मतदान की तिथि करीब आ रही है वैसे-वैसे ही हमले तेज होते जा रहे हैं और इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को कहा कि बिहार चुनाव में BJP की भारी बहुमत से जीत होगी, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां का कथित रूप से अपमान किया है. इसके अलावा उन्होंने छठी मैय्या का उपहास उड़ाया है. नालंदा, लखीसराय और मुंगेर जिलों में रैलियों में अमित शाह ने लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाया कि उन्होंने मोदी और देवी की पूजा करने वाले अन्य लोगों पर नाटक करने का आरोप लगाकर छठी मैय्या का अपमान किया.
बटन ऐसा दबे इटली में झटके लगे : शाह
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने NDA के चुनाव चिह्न वाले EVM पर बटन इतने गुस्से से दबाने का आह्वान किया है कि इटली में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाएं. उन्होंने आगे कहा कि सीता माता ने मुंगेर में छठी माता की पूजा की थी, लेकिन राहुल गांधी ने भारत की संस्कृति का अपमान किया, क्योंकि उन्हें भारत की संस्कृति की जानकारी नहीं है. इसके अलावा शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को 70 वर्षों तक विफल रखने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की जमकर आलोचना की. दूसरी तरफ शाह ने नालंदा में एक मॉडर्न यूनिवर्सिटी विकसित करने के लिए मोदी सरकार की जमकर सराहना की, जिसको कभी बख्तियार खिलजी जैसा कोई लुटेरा नष्ट नहीं कर पाएगा.
NDA को वोट मिलना विकास की बहार लाना
उन्होंने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी जिले में देवी सीता के जन्मस्थान पर स्थित पुनौरा धाम का नवीनीकरण का काम चल रहा है और कहा कि उसका दो साल बाद प्रधानमंत्री मोदी के हाथों प्राण-प्रतिष्ठा समारोह करते हुए दिखेंगे. इसके अलावा शाह ने नालंदा की रैली की शुरुआत चाणक्य और चंद्रगुप्त की स्मृतियों का स्मरण करते हुए कहा कि गुरु-शिष्य की जोड़ी थी और वह इसी क्षेत्र में रहते थे. चाणक्य को ही चंद्रगुप्त मौर्य साम्राज्य की स्थापना का श्रेय दिया जाता है जो उस वक्त प्राचीन भारत का सबसे शक्तिशाली साम्राज्य था. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि लालू यादव और राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल में जंगल राज था. साथ ही अगर हर एक वोट NDA को मिलेगा तो राज्य में विकास आएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि 1992-2004 के लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार में 32 हजार से ज्यादा अपहरण और 12 नरसंहार हुआ. दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने जंगल राज को खत्म किया.
यह भी पढ़ें- बिहार में सरकार बनी तो लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, NDA शासन में बिहार में नहीं हुआ विकास: सुक्खू
