Home Top News BJP के नए बॉस बने नितिन नबीन, मुख्यालय में हुई ताजपोशी, आज से युवा नेतृत्व की नई शुरुआत

BJP के नए बॉस बने नितिन नबीन, मुख्यालय में हुई ताजपोशी, आज से युवा नेतृत्व की नई शुरुआत

by Neha Singh
0 comment
Nitin Nabin Became BJP President


Nitin Nabin Became BJP President: भाजपा ने औपचारिक रूप से नितिन नबीन को BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. बीजेपी मुख्यालय में उनकी ताजपोशी की गई.

20 January, 2026


Nitin Nabin Became BJP President:
बिहार के पांच बार के MLA और 45 वर्ष के युवा नितिन नबीन आज से भारतीय जनता पार्टी के नए बॉस बन गए हैं. बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नितिन नबीन की ताजपोशी की गई. उनकी ताजपोशी में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सीएम सैनी और सभी शीर्ष पार्टी नेता मौजूद रहे. सोमवार को बिना किसी विरोध के नबीन को BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. नबीन पार्टी के टॉप पोस्ट पर बैठने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जो पार्टी में जेनरेशनल बदलाव और नए युवा नेतृत्व का संकेत है.

एक महीने पहले बने थे कार्यकारी अध्यक्ष

नवीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 37 सेट नॉमिनेशन पेपर दाखिल किए गए थे और सभी नॉमिनेशन पेपर वैध पाए गए. प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता प्रस्तावकों में शामिल थे. नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया तो मीडिया, विपक्ष और भाजपा के खुद के नेता ही हैरान रह गए, क्योंकि इससे पहले उनका नाम कभी सुर्खियों में नहीं आया था. लो प्रोफ़ाइल और सीधे-सादे नबीन, जिन्होंने 14 दिसंबर को BJP का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बिहार सरकार में लॉ एंड जस्टिस, अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग मिनिस्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था, अब जे पी नड्डा की जगह लेंगे. नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं और 2020 से लंबे समय तक पार्टी के मामलों की कमान संभाल रहे हैं.

युवा लेकिन अनुभवी हैं नबीन

नबीन ने 2006 में अपने पिता नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा BJP MLA थे. उन्होंने पिता की मौत के बाद पॉलिटिक्स में कदम रखा. जाति से कायस्थ नबीन एक पार्टी लीडर के मुताबिक भले ही यंग हों, लेकिन उन्हें गवर्नेंस और लोगों और ऑर्गनाइज़ेशन के लिए काम करने का बहुत अनुभव है. उन्होंने नवंबर 2023 के छत्तीसगढ़ असेंबली इलेक्शन के पार्टी को-इंचार्ज के तौर पर BJP सेंट्रल लीडरशिप को खुश किया था, जहां BJP ने कांग्रेस के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल को हराकर बंपर जीत हासिल की. लोकसभा इलेक्शन में, उन्होंने सक्सेस का फॉर्मूला दोहराया. BJP ने छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटें जीतीं. जैसे-जैसे BJP अनजान इलाकों में अपना असर और बढ़ाना चाहती है, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल जैसे विपक्ष के राज वाले राज्यों के साथ-साथ BJP के राज वाले असम में होने वाले विधानसभा चुनाव नबीन के लिए एक बड़ा टेस्ट होंगे, जिन्हें ज़्यादा अनुभवी नेताओं के मुकाबले तरजीह दी गई थी.

बीजेपी अध्यक्षों की पूरी चेन

रांची में जन्मे, जो अब झारखंड में है, नबीन की शादी दीपमाला श्रीवास्तव से हुई है और उनका एक बेटा और एक बेटी है. वे बड़े अंतर से चुनाव जीतने के लिए जाने जाते हैं, जिसकी शुरुआत 2006 में उनके पहले उपचुनाव से हुई, जिसमें उन्होंने लगभग 60,000 वोटों से जीत हासिल की थी. नबीन BJP प्रेसिडेंट की चेन में सबसे नई कड़ी हैं. अटल बिहारी वाजपेयी 1980 में पहले BJP प्रेसिडेंट बने और उनके बाद 1986 में लाल कृष्ण आडवाणी ने तीन टर्म तक यह पद संभाला. इस पद पर रहने वाले दूसरे लोगों में मुरली मनोहर जोशी, कुशाभाऊ ठाकरे, बंगारू लक्ष्मण, जन कृष्णमूर्ति, वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह (दो बार), नितिन गडकरी, अमित शाह और जेपी नड्डा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- ‘हमारे पड़ोस में आतंकी ढांचे को बढ़ावा देने में मदद न करें…’ जयशंकर ने सुनाई पौलेंड के विदेश मंत्री को खरी-खरी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?