Home राज्यMaharashtra 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की पुलिस के साथ मुठभेड़, लगी गोली; इलाज के दौरान मौत

17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की पुलिस के साथ मुठभेड़, लगी गोली; इलाज के दौरान मौत

by Sachin Kumar
0 comment

Mumbai Man Kidnapped Children : मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंच गई और जवाबी कार्रवाई के बाद गोली मारी.

Mumbai Man Kidnapped Children : मुंबई के पवई स्थित आर ए स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत हो गई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की थी और गोली लगने के बाद उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसी बीच पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और इस केस संबंधित रिपोर्ट को भी तैयार कर रही है. बताया जा रहा है कि रोहित मानसिक रूप से बीमार था और जब उसने बच्चों को बंधक बनाया तो पुलिस को सूचना दी गई, जहां पर तत्काल पहुंच गई. जानकारी को अनुसार पता चला है कि पुलिस जब उसको गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने फायरिंग कर दी, जिसके बाद मजबूरन पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी.

ऑडिशन के लिए बुलाया था बच्चों को

बताया जा रहा है कि आर ए स्टूडियो में बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था और वहां पर उसने 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बना लिया था. वहीं, जब बंधकों की जानकारी जब मुंबई पुलिस को दी गई तो वह तुरंत पहुंच गई और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस का मानना है कि रोहित के पास पुलिस को एयरगन और कुछ संदिग्ध केमिकल पदार्थ मिले थे. बता दें इससे पहले रोहित ने खुद एक वीडियो जारी करके बच्चों को बंधक बनाने की बात को स्वीकार किया था. पुलिस ने जानकारी दी कि रोहित मानसिक रूप से बीमार है और पुलिस ने उसके कब्जे सबको को बाहर निकाल लिया है.

80 बच्चों को भेज दिया था बाहर

घटना की शुरुआत गुरुवार सुबह हुई, जब रोहित आर्या आर ए स्टूडियो में एक्टिंग क्लास और ऑडिशन के लिए करीब 100 बच्चे पहुंचे थे. यहां पर काम करने वाला और खुद को टॉप का यूट्यूबर बताने वाला रोहित पिछले चार-पांच दिनों से बच्चों का ऑडिशन ले रहा था. इसी बीच उसने गुरुवार को करीब 80 बच्चों को वापस घर भेज दिया था और उसने करीब 19 को ही अपना बंधक बना लिया. बता दें कि बच्चों से झांकने पर आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद ही आसपास के लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दे दी. रोहित अंदर से लगातार पुलिस को धमका रहा था और कोई भी कदम उसको उकसा सकता है.

यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A. गुट का होगा बिहार में सफाया, कांग्रेस ने किया PM की मां का अपमान : गृह मंत्री शाह

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?