Places To Visit In Delhi : मॉनसून आते ही रूह खिल जाते हैं और घूमने का मन कर जाता है, तो उठाइए और अपने सवारी को लेकर दिल्ली के इन जगहों के कर आइए दर्शन.
Places To Visit In Delhi : जैसे ही बरसात होती है वैसे ही आपका रूह खिल उठता है. बारिश की पहली बूंद, मिट्टी की सौंधी खुशबू और आसमान में काले बादल ये सब कहते हैं, चलो, कहीं घूम कर आते हैं. दिल्ली के हर एक कोने में मॉनसून एक अलग ही जादू बिखेरता है. अगर आप भी इस मौसम में बारिश का मजा लेना चाहते हैं तो उठाइए अपनी सवारी और निकल पड़िए दिल्ली की इन जगहों पर, जो आपको बेहद खुश कर देंगे.
लोधी गार्डन

दिल्ली का लोधी गार्डन खूबसूरती के मामले में बेहद लोकप्रिय है. ये करीब 500 साल पुराना है. इस गार्डन में काफी सारे पेड़-पौधे और फूल लगे हुए हैं. बरसात के मौसम में इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. आम दिनों में आप यहां पिकनिक मनाने के लिए भी आ सकती हैं.
हौज खास विलेज

अगर आपने अभी तक हौज खास विलेज की सैर नहीं की है तो इस बार आप मॉनसून के टाइम में यहां पर घूम सकती हैं. वैसे तो हौज खास विलेज युवाओं के बीच बेहद प्रसिद्ध है. यहां पर लोग मौज मस्ती करने के लिए आते हैं. हौज खास विलेज में गार्डन और झील है जिसकी सुंदरता मॉनसून में और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
हुमायूं का मकबरा

हुमायूं का मकबरा, दिल्ली का एक ऐतिहासिक जगह है. यह मकबरा मुगल शासक हुमायूं की कब्र पर बनाया है. मकबरे की सुंदरता मॉनसून में और भी खिल जाती है. यहां पर बेहद शांति और हरियाली हो जो आपके मन को शांत कर देती है. मकबरे के चारों ओर फैले बगीचे मानसून में फूलों से भर जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Places To Visit On Long Weekend: बोरिंग लाइफस्टाइल से लें थोड़ा ब्रेक, फैमिली और दोस्तों के साथ इन जगहों पर बिताए समय
लोटस टेम्पल

लोटस टेम्पल, दिल्ली में एक धार्मिक स्थल है. इस मंदिर की खूबसूरती बारिश के समय और भी ज्यादा बढ़ जाती है. मंदिर के चारों ओर बगीचे मॉनसून में हरियाली से भर जाते हैं. मंदिर के अंदर ध्यान और प्रार्थना कर सकते हैं जो आपके मन को शांति देता है.
