Home Top News संसद परिसर में सांसदों ने किया SIR के खिलाफ प्रदर्शन, CEC की तस्वीरों वाला पोस्टर भी लहराया

संसद परिसर में सांसदों ने किया SIR के खिलाफ प्रदर्शन, CEC की तस्वीरों वाला पोस्टर भी लहराया

by Sachin Kumar
0 comment
Opposition holds protest against SIR Parliament complex

SIR Protest : एसआईआर के खिलाफ बिहार से लेकर संसद में विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. अब विपक्ष ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की.

SIR Protest : वोट चोरी के आरोप पर विपक्ष लगातार संसद के अंदर और बाहर विरोध कर रहा है. विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को चुनाव आयोग के खिलाफ अपना हमला पहले से तेज कर दिया. प्रदर्शनकारी सांसदों ने चुनाव आयुक्तों की तस्वीरों वाला एक विशाल बैनर लेकर इलेक्शन कमीशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बैनर पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) और पैनल के दो अन्य आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी की भी तस्वीर थी. साथ ही उसके कैप्शन में ‘वोट चोर’ और ‘चुपचाप अदृश्य धांधली’ लिखा था. बता दें कि इस पूरे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने किया. इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) समेत विपक्षी नेता मौजूद रहे.

खरगे ने किया एक्स पर वीडियो शेयर

मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में संसद में अपने विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो भी साझा किया और उसके कैप्शन में लिखा कि चुनाव आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता है. I.N.D.I.A. ब्लॉक ने सबूतों के साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर गंभीर सवाल उठाए हैं. साथ ही इस जवाब चुनाव आयोग को डराकर नहीं बल्कि सबूतों के साथ देना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि सड़कों से लेकर संसद तक, मताधिकार की लड़ाई जारी है.

EC का मकसद मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना

संसद के अंदर विपक्ष एसआईआर के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहा है और आरोप लगा रहा है कि इलेक्शन कमीशन की इस कवायद का सीधा उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है. विपक्ष लगातार दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है और 21 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा छोड़कर पार्लियामेंट में बहुत काम हुआ है और यह कार्य बाधित कार्यवाही स्थगित होने की वजह से हुई है.

चुनाव आयोग ने नहीं दिया कोई जवाब

विपक्ष की तरफ से रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. I.N.D.I.A. ब्लॉक का स्पष्ट कहना है कि इलेक्शन कमीशन ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि विपक्ष संसद के अंदर मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव भी ला सकता है. वहीं, कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि पार्टी जरूरत पड़ने पर महाभियोग समेत सभी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करेगा.

यह भी पढ़ें- गगनयान को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता! अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से साझा किया अनुभव

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?