Home Latest News & Updates भारत में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, मुंबई में पहले स्टेशन के निर्माण में आई तेजी, रेल मंत्री ने स्टेशन का किया निरीक्षण

भारत में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, मुंबई में पहले स्टेशन के निर्माण में आई तेजी, रेल मंत्री ने स्टेशन का किया निरीक्षण

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Railway Minister Ashwini Vaishnav

रेल मंत्री ने कहा कि बीकेसी में बुलेट ट्रेन के मूल स्टेशन पर काम बहुत तेजी से चल रहा है. स्टेशन की दीवार का काम शुरू हो गया है और साथ ही सुरंग का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है.

Mumbai: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि मुंबई के बीकेसी में बुलेट ट्रेन के मूल स्टेशन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. रेल मंत्री ने कहा कि देश में जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ने लगेगी. उन्होंने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में निर्माणाधीन भूमिगत स्टेशन का दौरा किया और इसकी प्रगति जाना. उनके साथ नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अधिकारी भी थे, जो 500 किलोमीटर से अधिक लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है, साथ ही मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे के प्रतिनिधि भी थे.

ये भी पढ़ेंः BJP ने CONG को बताया एंटी नेशनल कांग्रेस; सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर घिरे चन्नी

स्टेशन की दीवार के साथ सुरंग के काम में भी तेजी

उन्होंने कहा कि सबसे निचले बी-3 बेसमेंट स्तर और स्टेशन की दीवारों को मजबूत करने का काम पूरा हो गया है. रेल मंत्री ने कहा कि बीकेसी में बुलेट ट्रेन के मूल स्टेशन पर काम बहुत तेजी से चल रहा है. स्टेशन की दीवार का काम शुरू हो गया है और साथ ही सुरंग का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि सुरंग वाले हिस्से (शिल फाटा) से आगे महाराष्ट्र सेक्शन में भूमि अधिग्रहण के बाद सभी चल रहे कार्य तेज गति से चल रहे हैं. इस विश्वस्तरीय स्टेशन को बनाने के लिए काम चल रहा है.

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना

एनएचएसआरसीएल के अधिकारियों ने कहा कि बीकेसी बुलेट ट्रेन स्टेशन पर खुदाई का लगभग 76 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. निरीक्षण के बाद मंत्री पुणे चले गए, जहां उन्हें शाम को दो लंबी दूरी की ट्रेनों को हरी झंडी दिखानी थी. शेयरधारिता व्यवस्था के अनुसार, भारत सरकार 10 हजार करोड़ रुपये का योगदान देगी, जबकि गुजरात और महाराष्ट्र राज्य 5 हजार करोड़ रुपये का योगदान देंगे. इसके अलावा शेष धनराशि जापान से 0.1 प्रतिशत ब्याज पर ऋण के रूप में ली जाएगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह कहा था कि महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना 2028 तक चालू हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी के दबंग CO अनुज चौधरी का संभल से ट्रांसफर, जानिए कहां हुई लेटेस्ट पोस्टिंग ?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?