Home मनोरंजन हर्षवर्धन नहीं होंगे सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा, एक्ट्रेस मावरा हुसैन के साथ काम करने से किया इन्कार; ये है वजह

हर्षवर्धन नहीं होंगे सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा, एक्ट्रेस मावरा हुसैन के साथ काम करने से किया इन्कार; ये है वजह

by Live Times
0 comment
Sanam Teri Kasam 2 Update

Sanam Teri Kasam 2 Update : भारत-पाक के बीच बढ़ते संघर्ष का धुआ फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच गया है. इस कड़ी में अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने सनम तेरी कसम के सीक्वल का हिस्सा बनने से मना कर दिया है.

Sanam Teri Kasam 2 Update : भारत-पाक के बीच बढ़ते संघर्ष का धुआ फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने सनम तेरी कसम के सीक्वल का हिस्सा बनने से मना कर दिया है, अगर डायरेक्टर मावरा को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट करेंगे. इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने पाकिस्तान पर भारत के हमले की निंदा की. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लिखा कि पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं. इस दौरान निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद से हर्षवर्धन उनके साथ फिल्म करने से मना कर दिया है.

सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा नहीं रहेंगे हर्षवर्धन

इस कड़ी में हर्षवर्धन राणे ने अभिनेत्री मावरा होकेन के पोस्ट परनाराजगी जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए भारत के लिए मावरा होकेन की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने लिखा कि हालांकि मैं एक्सपीरियंस के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी स्थिति है और मेरे देश के बारे में की गई सीधी टिप्पणियों को पढ़ने के बाद, मैंने ‘सनम तेरी कसम’ पार्ट 2 का हिस्सा बनने से इज्जत से इनकार करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अगर पिछली कास्ट को फिर से शामिल किया गया तो मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहूंगा.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड पर भी दिखाई दे रहा है IND-PAK का तनाव, सिनेमा से…

हर्षवर्धन ने मावरा को लताड़ा

गौरतलब है कि हर्षवर्धन राणे ने एक दूसरे स्टोरी में लिखा कि मैं इस देश, उस देश, केन्या और यहां तक ​​कि मंगल ग्रह के सभी कलाकारों और इंसानों का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे देश के बारे में किसी और से इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी अक्षम्य है. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं किसी को भी अपने गौरव और परवरिश पर सवाल नहीं उठाने दूंगा. अपने देश के साथ खड़े होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरे देशों के बारे में अपमानजनक, नफरत भरी टिप्पणी अच्छी नहीं है.

सनम तेरी कसम की कमाई

यहां आपको बता दें कि साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को भारत में खूब पसंद किया गया था. दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. इसको साल 2025 में दोबारा से रिलीज किया गया था. इसके बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो फिल्म ने 53.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें: Actresses Played Character Of Mother In Films: मां के ममता के बिना अधूरा है बॉलीवुड भी, आज भी याद किए…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?