Green Suit Design: आज आपके लिए हरे संग के खूबसूरत सूटों का कलेक्शन लेकर आए हैं. आप इन्हें कई मौकों पर पहन सकती हैं.
12 May, 2025
Green Suit Design: वैसे तो सभी रंग खूबसूरत और प्यारे होते हैं लेकिन कई लोगों को हरा कलर कुछ ज्यादा ही पसंद आता है. अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें ग्रीन कलर पहनने का शौक है तो आज आपके लिए हरे सूटों के डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के ग्रीन सूट आप मेहंदी फंक्शन से लेकर किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं. हमें यकीन हैं कि आपको भी ये सूट पसंद आएंगे.

अंगरखा सूट
करिश्मा कपूर की तरह आप भी अपने कलेक्शन में एक अंगरखा अनारकी सूट को जगह दें. उन्होंने इस ग्रीन सूट को कोल्हापुरी चप्पल और मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया.

वेलवेट सूट
वैसे तो गर्मियों के मौसम के लिए वेलवेट फैब्रिक ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता. हालांकि, आप पहाड़ी इलाके में रहती हैं तो फिर शहनाज गिल की तरह ग्रीन वेलवेट सूट पहन सकती हैं.

हैंड एमरॉयड्री सूट
अगर आपक हैंडक्रॉफ्ट चीजें और कपड़े पसंद हैं तो फिर इस तरह का ग्रीन प्लाजो सूट सेट आपको जरूर पसंद आएगा. ये क्लासी लुक गर्मियों के लिए बेस्ट है.
यह भी पढ़ेंःपहले कभी नहीं देखें होंगे Dushara Vijayan जैसे ब्लाउज, साड़ी के साथ पहनकर आप भी लगेंगी करीना कपूर

लाइट ग्रीन सूट
ग्रीन कलर में भी कई खूबसूरत शेड्स आते हैं. आप भी अपने पसंद के हिसाब से एक शेट चुनकर इस तरह का लुक पा सकती हैं. ये सिंपल लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा.

कॉटन सूट
गर्मियों में जब आप इस तरह के कॉटन सूट पहनेंगी तो हर कोई आपके स्टाइल की तारीफ करेगा. यूनिक स्लीव डिजाइन के साथ आप भी इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.

जॉर्जट सूट
अदिति राव हैदरी का ये सूट लुक काफी वायरल हो चुका है. उन्होंने इस जॉर्जट सूट को जूती, मैचिंग झुमकी और माइक्रो बिंदी के साथ स्टाइल किया. इस समर सीजन आप भी इस तरह का लुक ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः हर साइज और उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगेंगे ये 8 स्लीवलेस ब्लाउज, साड़ी में लगेंगी सारी सहेलियों से खूबसूरत
