Sleeveless Blouse Designs: गर्मियों में आप भी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को पेयर करेंगी तो बहुत स्टाइलिश लगेंगी.
12 May, 2025
Sleeveless Blouse Designs: गर्मियों के मौसम में लड़कियां लाइटवेट कपड़े पहनना पसंद करती हैं. हालांकि, फंक्शन के लिए साड़ी या लहंगा पहनना ही पड़ता है. लेकिन अब आपको गर्मियों की शादी या पार्टी के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत स्लीवलेस ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी इस तरह के ब्लाउज अपनी साड़ियों के साथ पेयर करेंगी तो और प्यारी लगेंगी.

स्वीटहॉर्ट नेक
जान्हवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा की सीक्वेंस साड़ी को स्वीटहॉर्ट नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. उनके ब्लाउज के बैक पर बड़ा ही शानदार कट डिजाइन था.

पर्ल ब्लाउज
आलिया भट्ट ने आइवरी कलर की एक फ्लोरल रेशम साड़ी को मैचिंग कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. ब्लाउज के बैक पर पर्ल माला को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया.

डीपनेक ब्लाउज
आलिया भट्ट का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर भी खूब छाया था. उन्होंने येलो कलर की टिश्यू साड़ी को मैचिंग कलर के डीपनेक वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर किया.

हॉल्टर नेक ब्लाउज
हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ रश्मिका मंदाना की पेस्टल पिंक कलर की साड़ी खूब अच्छी लग रही है. आप भी मॉर्डन लुक के लिए आइडिआ ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Bhumi Pednekar की ब्यूटी देखकर चमक जाएंगी आपकी भी आंखे, आप भी करें उनके लुक ट्राई

सॉटन ब्लाउज
पेस्टल कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पर पीले रंग की एमरॉड्री बहुत ही अच्छी लग रही है. इस खूबसूरत साड़ी को संदीजा शेख ने मैचिंग कलर के सॉटन ब्लाउज के साथ पहना.

डोरी ब्लाउज
अगर आप भी मृणाल ठाकुर जैसा ट्रेडिशनल साड़ी लुक चाहती हैं तो फिर इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं. ब्लाउज के बैक पर डोरी और कट वर्क बहुत बढ़िया दिख रहा है.

फ्लोरल ब्लाउज
अगर आपको साड़ी में महंगा डिजाइनर लुक चाहिए तो फिर इस तरह का एक फ्लोरल नेट ब्लाउज अपने कलेक्शन में शामिल कर लें. ऐसे ब्लाउज आपको आसानी से रेडमेड भी मिल जाएंगे.

सिंपल लुक
अगर आपको गर्मियों में बेस्ट साड़ी लुक चाहिए तो फिर इस तरह का सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज तैयार करवा लें. ऐसे सिंपल ब्लाउज आपको साड़ी में एलिगेंट लुक देंगे.
यह भी पढ़ेंः पहले कभी नहीं देखें होंगे Dushara Vijayan जैसे ब्लाउज, साड़ी के साथ पहनकर आप भी लगेंगी करीना कपूर