WAR 2 RELEASE: ‘वॉर 2’ रिलीज से पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है, वो भी राइट्स के सौदों के जरिए. ऋतिक-जूनियर एनटीआर की स्टार पॉवर, YRF की रणनीति और टॉलीवुड में इसकी चर्चा इस बात की ओर इशारा करती है कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर एक रणनीतिक हमला हो सकता है.
WAR 2 RELEASE: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि फिल्म ने अभी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक भी नहीं दी है और इसके राइट्स की कीमतों ने पहले ही 100 करोड़ के पार का आंकड़ा छू लिया है. सवाल ये है क्या ये सिर्फ स्टार पॉवर का असर है, या YRF के पास कोई और मास्टरप्लान है?
तेलुगू राइट्स की डील में छुपा है बड़ा खेल?
‘वॉर 2’ का तेलुगू वर्जन बॉक्स ऑफिस से पहले ही जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के साउथ इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की कीमत 85 से 120 करोड़ के बीच बताई जा रही है. टॉलीवुड के टॉप प्रोड्यूसर्स नागा वामसी और सुनील नारंग इन राइट्स को खरीदने की दौड़ में सबसे आगे हैं. दोनों प्रोड्यूसर्स अपनी ब्लॉकबस्टर रणनीति और बड़े बजट की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं – तो क्या ‘वॉर 2’ उनके लिए अगला बड़ा दांव है?

ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी में छुपा है धमाका
फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने फैंस के चहेते किरदार मेजर कबीर के रूप में नजर आएंगे, जो RAW एजेंट हैं. वहीं, पहली बार हिंदी फिल्मों में कदम रख रहे जूनियर एनटीआर एक ट्विस्ट के साथ एंट्री करेंगे. चर्चा है कि वह फिल्म में ग्रे शेड या विलेन की भूमिका में दिख सकते हैं, जिससे कहानी को नया मोड़ मिलेगा. कियारा आडवाणी इस धमाकेदार एक्शन ड्रामा में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी.
सीक्वल से बड़ी उम्मीदें, लेकिन क्या दोहराएगी पुरानी सफलता?
‘वॉर 2’ दरअसल 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ का सीक्वल है. पहले भाग ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर तहलका मचाया था. इस बार फिल्म न सिर्फ हिंदी में, बल्कि तेलुगू ऑडियंस को भी टारगेट कर रही है. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी, यानी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा भी इसे मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Housefull 5 के टीजर पर विवाद के बाद Youtube से हटाया गया वीडियो, फैन्स हुए परेशान
