Operation Sindoor: सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर के त्राल में एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी. सुरक्षाबलों ने समय रहते बड़ी साजिश को नाकाम किया, लेकिन मुठभेड़ अभी भी जारी है.
Operation Sindoor: सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर के त्राल में एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी. सुरक्षाबलों ने समय रहते बड़ी साजिश को नाकाम किया, लेकिन मुठभेड़ अभी भी जारी है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से आतंकी गतिविधियां तेज हुई हैं. त्राल में चल रही ताजा मुठभेड़ इसी का सबूत है, जहां सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया और दो की तलाश जारी है. इससे पहले शोपियां में भी तीन आतंकी मारे गए थे. सेना की मुस्तैदी से बार-बार पाक प्रायोजित साजिशें नाकाम हो रही हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है.
त्राल में सुबह-सुबह मचा हड़कंप
गुरुवार सुबह अवंतीपोरा के त्राल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल हरकत में आ गए. नाडेर गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ और जल्द ही मुठभेड़ छिड़ गई. शुरुआती झड़प में एक आतंकी मारा गया, जबकि दो अन्य अब भी छिपे हुए बताए जा रहे हैं.
एनकाउंटर की जानकारी पुलिस ने खुद दी एक्स पर
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी, “त्राल के नाडेर इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.” सुरक्षा बल घर-घर जाकर सघन जांच कर रहे हैं ताकि बाकी बचे आतंकियों को भी जल्द ही पकड़ा या ढेर किया जा सके.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक में बेचैनी
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया यह उसने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है. तभी से सीमा पार से आतंकी लगातार भारत में घुसपैठ की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं. त्राल की यह मुठभेड़ उसी रणनीति का हिस्सा लग रही है, जिसमें आतंकियों को घाटी में फिर से सक्रिय करने की कोशिश हो रही है.
कुछ दिन पहले शोपियां में भी तीन आतंकी मारे गए थे
मंगलवार को ही शोपियां में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने हिस्सा लिया था. मारे गए आतंकियों के पास से आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ था, जिससे उनके खतरनाक मंसूबों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: MP के मंत्री ने सोफिया कुरैशी को लेकर दिया विवादित बयान, कांग्रेस ने साधा निशाना; मांगी माफी
