Home Top News ‘PM-CM रोक सको तो रोक लो…’ बिहार पुलिस की तरफ से रोके जाने पर बोले राहुल गांधी

‘PM-CM रोक सको तो रोक लो…’ बिहार पुलिस की तरफ से रोके जाने पर बोले राहुल गांधी

by Sachin Kumar
0 comment
Rahul Gandhi Bihar Dharbhanga Student Meeting

Bihar News : बिहार की राजनीति में तब उबाल आ गया जब राहुल गांधी दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में स्टूडेंट्स से संवाद करने के लिए पहुंचे. इस दौरान प्रशासन ने उन्हें हॉस्टल में जाने से रोक दिया.

Bihar News : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार में दरभंगा जिले के मोगलपुरा अंबेडकर छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी को हॉस्टल जाने से रोका जिसके कारण उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत लोकतंत्र है, संविधान से चलता है, न कि तानाशाही से! हमें सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए आवाज उठाने से कोई नहीं रोक सकता. उनका यह भी कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश और प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) रोक सको तो रोक लो, जातिगत जनगणना की आंधी सामाजिक न्याय, शिक्षा और रोजगार की क्रांति ला कर रहेगी.

राहुल को रोकने का वीडियो वायरल

राहुल गांधी को जब कार में रोका गया तो वह रुके नहीं और अपनी गाड़ी से उतरने के बाद वह पैदल ही निकल पड़े और उसके बाद हॉस्टल पहुंच गए. अब इसका एक वीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सिक्युरिटी के बीच में पैदल यात्रा करते हुए कार की तरफ जा रहे हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस युवाओं और छात्रों की तरफ फोकस कर रही है और इसी कड़ी में वह राज्य में शिक्षा का मुद्दा उठाने के लिए स्टूडेंट्स से संवाद करने के लिए हॉस्टल पहुंचे हैं. इसी बीच उन्हें दलित समुदाय से आने वाले स्टूडेंट्स से राहुल गांधी को संवाद करने की इजाजत प्रशासन ने नहीं दी.

यह भी पढ़ें- किस तरह का बयान दे रहे हैं? FIR पर रोक लगाने के लिए मंत्री पहुंचे SC, कर्नल कुरैशी मामले में बुरे फंसे

हम छात्रों के साथ हर हाल में खड़े : कांग्रेस

कांग्रेस नेता के काफिले को रोकने के बाद उन्होंने लोकल मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में NDA की ‘डबल इंजन धोखेबाज सरकार’ मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही हैं. संवाद कब से अपराध हो गया? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छिपाना चाहते हैं? वहीं, राहुल गांधी का काफिला और उन्हें अंबेडकर हॉस्टल में पहुंचने के लिए राज्य सरकार रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि यह साफ तौर से सरकार की गुंडागर्दी है और हम इस कायर सरकार से डरने वाले नहीं हैं. हम छात्रों के साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं और उनसे हम संवाद करके रहेंगे.

यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’, भारत की सबसे बड़ी कार्रवाई,जवानों का बढ़ाया हौसला; कर्म देखकर किया हमला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?