OTT Release This Week : इस हफ्ते भी OTT पर आप कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसका लुफ्त आप उठा सकते हैं. ऐसे में इस हफ्ते दर्शकों को क्या खास देखने को मिलेगा आइए जानते हैं.
OTT Release This Week : मई का महीना चल रहा है, गर्मियों का सीजन हैं और बच्चों की स्कूल की छुट्टियां होने वाली हैं. ऐसे में लोग घूमने के लिए भी जाते हैं, लेकिन अगर आप घर बैठे ही इन छुट्टियों का मजा लेना चाहते हैं तो, इस हफ्ते OTT पर ये फिल्में आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं. इस हफ्ते आपके पास कई ऑप्शन हैं, आइए जानते हैं.
‘सी 4 सिंटा’

‘सी 4 सिंटा’ एक तमिल फिल्म है. इसमें मलेशिया और सिंगापुर में उलझी हुई 4 लव स्टोरी को दिखाया गया है. इस मूवी में रोमांच, रहस्य और इमोशन का भरपूर तड़का लगा हुआ है. यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स

साल 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द वॉर ऑफ द रोहिरिम’ को OTT पर भी रिलीज कर दिया गया है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: विराट के रिटायरमेंट पर इस एक्ट्रेस का टूटा दिल, कहा- कोहली के लिए ही टेस्ट क्रिकेट देखती थी…
‘है जुनून’

‘है जुनून’ एक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है जिसकी कहानी मुंबई के मशहूर कॉलेज एंडरसन से जुड़ी हुई है. इसमें जैकलीन फर्नांडिस और गगन आहूजा मुख्य भूमिका में हैं. इसके साथ ही नील नितिन मुकेश, सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम और बोमन ईरानी भी इसमें शामिल हैं. ये 16 मई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
‘भूल चूक माफ’

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ पर तो मानों ग्रहण लग गया है. पहले इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा था लेकिन बाद में एलान किया गया कि इसे OTT पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि, कोर्ट ने OTT रिलीज पर रोक लगा दी है. लेकिन इजाजत मिलती है तो यह फिल्म को इस हफ्ते 16 मई को OTT पर रिलीज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: International Family Day :ये 5 फिल्में जो बताती हैं परिवार की अहमियत, इस फैमिली डे अपने परिवार के साथ जरूर देखें
