Blouse Back Design: गर्मियों में कंफर्टेबल रहने के लिए आप अपनी साड़ियों के साथ नए डिजाइन के ब्लाउज पहनेंगी तो अच्छा रहेगा. देखें लेटेस्ट कलेक्शन.
16 May, 2025
Blouse Back Design: गर्मियों का मौसम आते ही सबको अपने स्टाइल की चिंता शुरू हो जाती है. हालांकि, समर सीजन के लिए भी मार्केट में कपड़ों की कोई कमी नहीं है. मैक्सी ड्रेसेस से लेकर साड़ी और कॉटन सूट लोकल मार्केट और ऑनलाइन खूब बिग रहे हैं. वैसे अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है तब भी घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, आज आपके लिए कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी लाइटवेट साड़ियों के साथ पेयर करेंगी तो बहुत अच्छी दिखेंगी. इस तरह के ट्रेंडी ब्लाउज समर सीजन के लिए परफेक्ट हैं.

ब्रालेट ब्लाउज
मानुषी छिल्लर ने अपनी गोल्डन नेट साड़ी को मैचिंग कलर के सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. उनका ये साड़ी लुक समर वेडिंग के लिए परफेक्ट है.

डोरी ब्लाउज
डोरी ब्लाउज का फैशन भी चलता ही रहता है. अच्छी बात ये है कि इस तरह के ब्लाउज आप साड़ी और लहंगे, दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

बैकलेस ब्लाउज
अगर आपको गर्मियों में साड़ी पहननी है और स्टाइलिश भी दिखना है तो फिर इस तरह के बैकलेस ब्लाउज आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं.

फॉर्मल ब्लाउज
साड़ी में भी फॉर्मल लुक मिल सकता है, बस आपको ब्लाउज डिजाइन पर फोकस करना है. इसके लिए आप हंसिका मोटवानी के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Manushi Chhillar की तरह रेट्रो लुक में आप भी लगेंगी कमाल, ट्राई करें ये खूबसूरत ट्रेंडी डिजाइन

हॉल्टर ब्लाउज
अगर आपको बोल्ड साड़ी लुक पसंद है तो फिर हिना खान को देखें. उन्होंने अपनी पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी को मैचिंग हॉल्टर ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

पैडेड ब्लाउज
कृति सेनन फिरोज़ी कलर की शिफॉन साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस लाइटवेट साड़ी को मैंचिग रंग के पैडेड ब्लाउज के साथ पहना.

स्लीवलेस ब्लाउज
रश्मिका मंदाना कई बार साड़ी में फैन्स का दिल जीत चुकी हैं. इस बार उन्होंने पिंक कलर की जॉर्जट साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. उनका ये लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा.

रेट्रो स्टाइल
गर्मियों के मौसम में अगर आप भी कॉटन या शिफॉन साड़ियां पहनती हैं तो फिर इस तरह का एक क्लासी ब्लाउज जरूर सिलवा लें. ऐसे ब्लाउज आपके साड़ी लुक को परफेक्ट टच देते हैं.
यह भी पढ़ेंः सगाई की अंगूठी से ज्यादा होगी आपके हाथों की तारीफ, खास मौके पर लगवाएं ये 8 सिंपल मेहंदी डिजाइन
